
African country due to political instability
Somalia a poor african country सोमालिया गल्फ ऑफ़ अदेन और हिन्द म हासागर से सटा हुआ है | सोमालिया की भौगोलिक स्तिथि बहुत बढ़िया जगह पर है यह अफ्रीका के सबसे पूर्वी जगह पर है सोमालिया का बॉर्डर Djibouti, Ethiopia और Kenya से मिलती है और पूर्व की ओर समुद्र से लगता है | इसके उत्तर की ओर गल्फ ऑफ़ अदेन लगती है
July 1, 1960 को ये नया देश बना सोमालिया इटली की कॉलोनी और ब्रिटिश सरंक्षित राज्य को मिलकर सोमालिया बना | Mogadishu, सोमालिया की राजधानी है और Somali shilling सोमालिया की मुद्रा है सोमालिया की आधिकारिक भाषा सोमाली और अरबी है
सोमालिया को फ़ेडरल रिपब्लिक ऑफ़ सोमालिया के नाम से भी जानते है यह हॉर्न ऑफ़ अफ़्रीका के सिरे पर स्तिथ है
Brief History
1969 में मोहम्मद Siad Barre सोमालिया का सबसे बड़ा तानाशाही बने और इस दौरान खून नहीं बहा मतलब बिना खून खराबे के उन्होंने अपने देश में तख्तापलट कर दिया
1977- 1978 तक Somalia और Ethiopia केे बीच युद्ध हुआ इस युद्ध में कई लोग मारे शहीद हुए Siad ने देश में अपनी तानाशाही 1991 तक चलायी लेकिन बाद में उनको देश में रहना बहुत मुश्किल हो गया
सोमालिया और Ethiopia केे बीच कई युद्ध हुए | somalia की सरकार खुद का ग्रेटर सोमालिया बनाना चाहती थी इसलिए उन्होंने ETHIOPIA के खिलाफ लम्बी जंग लड़ी और दूसरी तरफ ETHIOPIA ने भी हार नहीं मानी लेकिन युद्ध से सोमालिया की इकॉनमी बहुत कमज़ोर हो गयी थी इसलिए अंत में सोमालिया और ETHIOPIA के बीच 1988 में, मिलकर शांति समझौता किया है | जनवरी 1991 राष्ट्रपति Barre को अपने ही देश से बाहर निकल दिया गया लेकिन जब Barre को देश से बहार निकला गया उसके बाद देश के लोग गृह युद्ध का समय देखा
Why Somalia is a poor country ?
सोमालिया में मुस्लिम धर्म को मानाने वाले लोगों की संख्या ज्यादा रहती है और सोमाली भाषा बोलते है Somali shilling सोमालिया की मुद्रा है आज एक डॉलर की कीमत लगभग 580 Somali shilling है लेकिन 2004-05 में एक डॉलर की कीमत 3000 Somali shilling से भी ऊपर के हो गया था आज भी सोमालिया की करेंसी बहुत कमज़ोर है
सोमालिया की आबादी 1.5 करोड़ है और इस देश की आबादी बहुत तेज़ी से बढ़ रही है आने वाले वाले दिनों में यह जल्द ही 2 करोड़ को पार कर लेगा | ऐसा माना जाता है की जहाँ गरीबी और अशिक्षा होती है वहां आबादी तेज़ी से बढ़ती है | सोमालिया में इतनी गरीबी है की लोगों के पास खाना नहीं होता है
देश में गरीबी का सबसे बड़ा कारण बढ़िया और मज़बूत सरकार नही होना सोमालिया ने बहुत ही उतर चढ़ाव देखा है सोमाली की राजनीति अस्थिर रही है इसलिए सोमालिया में बढ़िया सर्कार का बनाना मुश्किल था देश के लोगो ने ब्रिटिश और इतालियन राज देखा बाहरी तकते ब्रिटिश और इटली से आज़ादी तो मिल गयी लेकिन तानाशाही का दौर आ गया इस दौरान देश ने एक भयंकर युद्ध को देखा इस युद्ध और तानाशाही के ख़त्म होने के बाद गृह युद्ध का समय आ जाता है
मतलब पूरा देश युद्ध और गरीबी को देखा है लेकिन अच्छे समय को नहीं देखा है आज भी देश की गरीबी बहुत अधिक है
Somalia Economy
देश में विदेशी निवेश नहीं आता है क्यूंकि देश में इंफ्रास्ट्रक्चर और सुरक्षा बिलकुल उपलब्ध नहीं है और देश में राजनीतिक स्तिथरता और मज़बूत सरकार नहीं है | देश की इकॉनमी हालत ठीक नहीं है इसलिए इकॉनमी बहुत ही कमज़ोर है लेकिन फिर भी यहाँ कृषि और छोटी मोटी के आधार पर सोमालिया की इकॉनमी टिकी हुयी है
लोग पशु पालन करते है जानवरों पर आधारित कारोबार होता है लोग दूध, अंडे और मीट का कारोबार करते है जानवरो की बात करते ही है तो सोमालिया में ऊँट की संख्या CHAD देश के बाद दूसरा स्थान है देश की जनसख्या का बहुत बड़ा भाग जानवरों पर निर्भर है लोग एक जगह से दूसरी जगह अपने जानवरो को चराते है उनके पास भेड़, बकरी और ऊँट जैसे जानवर पालते है यह दरअसल घुमन्तु लोग होते है समुद्री क्षेत्र के लोग मछली पकड़ना का काम करते है
सोमालिया की जानवरों पर निर्भरता से सोमालिया अपने देश से इसे एक्सपोर्ट भी करता है इनमे से मीट का एक्सपोर्ट गल्फ देशों को होता है और सोमालिया केला, चीनी, मछली, कॉर्न, frankincense और चारकोल का एक्सपोर्ट दूसरे देशों को करता है
देश में प्राकृतिक सम्पदा आयरन, टीन, कॉपर, उरेनियम और भी सम्पदा हो सकते है
पढ़े लिखे कुछ युवा अपने घर के खर्चे को चलने के लिए इंटरनेट की मदद से पैसे भेजना, मांगना और रिचार्ज करना जैसे काम करते है
सोमालिया की सेंट्रल बैंक के मुताबिक देश की जीडीपी per capita 2012 के अनुसार 226 डॉलर था जो बहुत ही काम है
Crime in somalia
यहाँ गरीबी बहुत है इसलिए अपराध यहाँ होता रहता है दुनिया भर के देश सोमालिया जाने के लिए अपने नागरिक को सलाह नहीं देती है इसका कारण यहाँ लूटपाट, किडनेपिंग और हिंसक अपराध आम बात है सोमालिया में समुद्री लुटेरे बहुत अधिक है । ज्यादातर यह समुद्री लुटेरे के कारण यह देश न्यूज़ में होते है, जो नाव को हाई जैक कर लेते है । लेकिन समुद्री लुटेरे कैदियों को मारते नहीं है बल्कि इनको वापस लौटने के बदले में पैसों की मांग करते है
सरकार और सरकारी विभागों में भ्रष्ट लोग काम करते है इसलिए जब भी कोई व्यकति सरकारी काम करवाना होता है तो उसे किसी न किसी सरकारी अधिकारी को कुछ पैसे देने ही पड़ते है इससे सोमालिया की पहचान ख़राब बनती है
सोमालिया अब Polio Free country है लगभग पिछले 20 साल से पोलियो का कोई मरीज़ सामने नहीं आया है जैसा की बाकी देश पाकिस्तान , नाइजीरिया,में पाए गए है लेकिन सोमालिया देश में पोलियो की बीमारी से आज़ाद हो चूका है
सोमालिया में 2012 में अपना नया सविंधान बना सोमालिया की राजधानी Magadishu को नया बनाया गया अब सोमालिया यूनाइटेड नेशन, अफ्रीकन यूनियन, organisation of Islamic cooperation और अरब लीग का मेंबर है।
Somalia a poor african country