February 4, 2025
Home » Georgia history country profile everthing to know
Georgia flag religion history

Georgia flag religion brief history

हैल्लो दोस्तों आज हम आपको नए देश के बारे में बताने वाले है Georgia history country profile आखिर क्यों दो देशों रुस और जॉर्जिया के बीच रिश्ते ख़राब है आइए समझते है 

जॉर्जिया का सरहद रूस केे साथ बड़ा सरहद अज़रबैज़ान, अर्मेनिआ, तुर्की और काला समुद्र केे साथ बाँटता है और उत्तर में रूस के साथ सबसे बड़ा बॉर्डर लगता है । Tbilisi इसकी राजधानी है यह सबसे बड़ा शहर है और इसकी करेंसी Lari है. यहाँ 80% से ज्यादा लोग जॉर्जियन ऑर्थोडॉक्स Christianity  को मानते है 5 प्रतिशत से अधिक ईशाई है । बाकी Armenium ऑर्थोडॉक्स को फॉलो करते है यहाँ 10% इस्लाम को मानते है और यहाँ लगभग 3.5 मिलियन से अधिक लोग रहते है इस देश की आबादी कुछ सालों से घट रही है जॉर्जिया के लोगों को जॉर्जियन कहते है 

जॉर्जिया का क्षेत्र 69,700 Km² है यह एक छोटा देश है यह caucacus के क्षेत्र में स्तिथ है इस देश में दो भाषाएँ बोली जाती है पहली जॉर्जियन भाषा जो जॉर्जिया की आधिकारिक भाषा है दूसरी abkhazian भाषा यह Abkhazia में बोली जाती है   

Georgia flag religion history
Abkhazia और Ossetia जॉर्जिया का छोटा क्षेत्र है यह दोनों ही अलग क्षेत्र है इन दोनों क्षेत्र और जॉर्जिया केे बीच विवाद है। जॉर्जिया केे लोग मनाते है Abkhazia और South Ossetia Georgia का भाग है लेकिन Abkhazia और Abkhazia खुद को आज़ाद मानते है । Abkhaza और South Ossetta को जॉर्जिया का autonomous क्षेत्र माना गया है इन दोनों क्षेत्र का विदेश और रक्षा मंत्रालय जॉर्जिया की सरकार संभालती है

Read more: russian revolution soviet union

brief history of Georgia

जॉर्जिया का इतिहास बहुत पुराना है यहाँ पर प्राचीन इन्शान का अस्तित्व बहुत पुराना है यहाँ पर होमो इरेक्टस पाषाण काल से ही रहते हुए आये है यह मानना है की यह जगह वाइन के लिए इस्तेमाल किया जाता था यहाँ पर 8000 पुराना जार मिला है इतिहासकार बताते है कि यह जगह पर वाइन की इंडस्ट्री हुआ करती थी यह वाइन इंडस्ट्री काफी साल पुराना है बताया जाता है कि है 6000 साल पहले तक इसका प्रोडक्शन हुआ करता था  

1801 में रूस ने जॉर्जिया को रुस्सियन एम्पायर में मिला दिया । प्रशियन एम्पायर और रुस्सियन एम्पायर के बीच caucacus क्षेत्र के लिए युद्ध होता है caucacus वह क्षेत्र है जहाँ जॉर्जिया, अर्मेनिआ और अज़रबैज़ान है दरअसल यह एक उस समय एक बड़ा विवाद था । इस दौरान 1804-1813 तक रुस्सियन एम्पायर और पर्शियन युद्ध भी चला इन दोनों देशों के बीच इतने लम्बे युद्ध के बाद दोनों देश को शांति समझौता 1813 में करना पड़ा जिसे treaty of Gulistan के नाम से जानते है 

1917 में रुस्सियन एम्पायर में क्रांति होती है अब रुस्सियन एम्पायर को सोवियत यूनियन (USSR) के नाम से जाना जाता था । दूसरी और जॉर्जिया में चुनाव होते है और जॉर्जिया को आज़ाद देश घोसित कर दिया जाता है यह सिर्फ तीन साल की आज़ादी होती है 1918-1921 तक यह थोड़े से समय के लिए आज़ाद देश था लेकिन 1921 में बाद रेड आर्मी के आक्रमण केे बाद जॉर्जिया और Abkhazia को सोवियत सोशलिस्ट रिपब्लिक का भाग कर दिया गया 

1991 में सोवियत यूनियन टूट जाता है और दुनिया में कई देश बनते है इनमे से Russia, Lithuania, Estonia, Latvia, Ukraine, Armenia, Kazakhstan जैसे कुल मिलकर 15 आज़ाद देश बने इनमे से जॉर्जिया भी शामिल था । 

Georgia country controversial  region 

Abkhazia 1999 में खुद को आज़ाद घोसित करता है  और 2008 में Abkhazia को रूस ने आज़ाद घोसित कर दिया 

Abkhazia और South Ossetia जॉर्जिया का छोटा सा क्षेत्र है जहाँ के लोग चाहते थे वे रुस्सियन सोशलिस्ट का भाग तो रहे लेकिन autonomous मिले । माना जाता है की लोग चाहते थे की जॉर्जिया का भाग नहीं होना क्योंकि लोग समझते थे की उनके यहाँ गरीबी ज्यादा है। लोगों का मानना था की जॉर्जिया के लोग उनसे ज्यादा धनी है । लोग समझते थे कि Abkhazia और South Ossetia का इतिहास और कल्चर जॉर्जिया से अलग है

 

Georgia खुद को NATO का मेंबर बनाना चाहती थी. यह बात रूस को पसंद नहीं थी इस दौरान दोनों क्षेत्रो में लोग एक दूसरे केे एरिया में व्यापार और आना-जाना होता था लेकिन Abkhazia केे लोग जॉर्जिया जा सकते थे लेकिन जॉर्जिया केे लोगों को स्पेशल परमिशन डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है क्यूंकि Abkhazia खुद को 1992 से आज़ाद मानता है. यह खुद को Republic of Abkhazia भी बुलाती है   

Abkhazia और जॉर्जिया केे बीच 1993 में युद्ध हुआ इसमें जॉर्जिया हार गया दरअसल Abkhazia के लोगों को रूस मदद कर रहा था रूस नहीं चाहता था कि जॉर्जिया NATO का मेंबर बने इसलिए रूस ने Abkhazia को अलग होने की मांग को पीछे से मदद किया

इसकी राजधानी सुखुमी है. भले ही यह खुद को आज़ाद देश खुद को बुलाती है लेकिन दुनिया के ज्यादतर देश इसे जॉर्जिया का भाग ही मानती है. यहाँ प्रेजिडेंट का इलेक्शन भी होता है

यह विवाद वर्तमान में भी नहीं सुलझा है

Economy of Georgia

जॉर्जिया की काला सागर से लगता है जॉर्जिया काला सागर से व्यापार कर सकता है और पूरी दुनिया में अपना सामान को एक्सपोर्ट कर सकता है चूँकि जॉर्जिया में वाइन का व्यापार वर्षों से हो रहा था तो आज भी जॉर्जिया में यह कल्चर बना हुआ है वाइन इंडस्ट्री जॉर्जिया की इकॉनमी को सहयोग दे रहा है । यहाँ की ease of doing और इकनोमिक फ्रीडम इंडेक्स में जॉर्जिया की रैंकिंग बहुत ही अच्छी है जॉर्जिया पूर्वी यूरोप का सबसे तेज़ी से विकास कर रहा है इस देश की इकॉनमी में सुधार से कई सेक्टर में नए रोजगार उत्पन्न हो रहे है

जॉर्जिया और रूस में इकनोमिक क्षेत्र में 2006 से विवाद हो देश में गरीबी काम हो रही है 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *