February 4, 2025
Home » ancient seven wonders of the world
The Temple of Artemis

Know about ancient seven wonders of the world

दोस्तों क्या आप प्राचीन समय के अजूबे जानते है अगर नहीं तो शायद इन अजूबों को जानने के लिए आपको कुछ इतिहास के पेज पलटने की जरुरत नहीं पड़ेगी तो जानते है  ancient seven wonders of the world

The Temple of Artemis

ancient seven wonders of the world

यह टेम्पल तुर्की देश के पश्चिम में एक छोटे से शहर में स्तिथ है जिसका नाम Selçuk है इस टेम्पल की ऊंचाई 13 मीटर थी इस टेम्पल को temple of Diana या Artemision  भी कहते थे  इस टेम्पल को कई बारे तोडा गया इस मंदिर को जलाया भी गया और भयानक बाढ़ ने इसे बहुत नुक्सान किया लेकिन जैसा की मंदिर को इतना नुक्सान हुआ फिर भी इस मंदिर को दो बार दोबरा बनाया गया Temple of Artemis  प्राचीन समय के शहर Ephesus के करीब स्तिथ था तुर्की देश के Izmir शहर से 75 Km दूर है

प्राचीन ग्रीस के धर्म के अनुसार Artemis शिकार, जंगली जानवर, प्रसव और वनस्पति कि देवी थी यह देवी Zeus और Leto कि बेटी थी और Apollo की जुड़वाँ बहन थी रोमन साम्राज्य में इस देवी को Diana के नाम से जाना जाता था यह अविवाहिक थी इन्हे रोम और ग्रीस में अलग अलग मानयताओं के अनुसार पूजा जाता था

Colossus of Rhodes Memorial

ancient seven wonders of the world

Rhodes एक आइलैंड था और इस आइलैंड में Rhodes शहर था

Colossus of Rhodes एक मूर्ति थी प्राचीन ग्रीस में Helio सूर्य का देवता था यह मूर्ति इसी देवता की थी

यह मूर्ति Chares of Lindos ने 280 BC में बनाया था यह Rhodes आइलैंड पर ही रहता था यह मूर्ति लगभग 33 मीटर ऊँची थी लेकिन 226 BC में भूकंप से यह तबाह हो गया लेकिन इसे दोबारा नहीं बनाया गया 653 ईसा में मुस्लिम जनरल ने Rhodes पर कब्ज़ा करके इस मूर्ति को पूरी तरह से नष्ट कर दिया

The Great Pyramid of Giza

ancient seven wonders of the world

Egypt के पिरामिड दुनिया में मशहूर है और आज ही नहीं  बल्कि प्राचीन समय से ही इसे अजूबा माना जाता है The Great Pyramid of Giza सारे पिरामिडो में से सबसे बड़ा और पुराना है  इसकी ऊंचाई 138 मीटर है

ग़िज़ा Egypt  का दूसरा सबसे बड़ा शहर है यह शहर नील नदी के पश्चिम में बसा हुआ है

इस जगह पर आपको Great Sphinx , The Great Pyramid of Giza और बहुत से विशाल पिरामिड  मिल  जाएंगे

Lighthouse of Alexandria

ancient seven wonders of the world

Lighthouse of Alexandria को Pharos of Alexandria भी कहते है यह लाइटहाउस Ptolemy ।। Philadelphus ने बनवाया था

Ptolemy ।। Philadelphus प्राचीन मिस्र के समय में Ptolemaic साम्राज्य का राजा था यह लाइटहाउस लगभग 100m ऊँचा था यह

प्राचीन काल में कई भूकंपों  ने इसे बहुत नुकसान पहुंचाया 1480 में इसके अवशेष से सिटाडेल ऑफ़ कैटबै बनाया गया

lighthouse of अलेक्सांद्रिया को तीसरी शताब्दी इसा पूर्व बनाया गया था

Hanging Garden of Babylon

बेबीलोन का लटकता हुआ गार्डन दुनिया के सात अजूबों में से एक था बेबीलोन के लोग बड़े ही कुशल माने 

जाते थे और वे कई ईमारत और बगीचे बनाये उन्ही में से बेबीलोन का लटकता हुआ गार्डन था  

यह एक तरह का गार्डन हुआ करता था जहाँ एक पहाड़ को मिटटी के ईंटो से बनाया गया था

इस पहाड़ को कई प्रकार के पेड़ पौधे लताओं और झंडियों से बेहतर तरीके से सजाया गया था।

लटकता हुआ गार्डन महारानी Semiramis की याद में बनाया गया था क्यूंकि उनको हरे पहाड़ और घाटी पसंद थी

यह प्राचीन शहर Babylon में बनाया गया था आज यह इराक Hillah, Babil  में पड़ता है बताया यह भी जाता है Babylon mahal के  दीवारों के अंदर ही बनाया गया था बेबीलोन के  दस्तावेज की कमी के कारण यह कहना मुश्किल है की यह गार्डन वास्तिविक रूप से मौजूद था या सिर्फ कहानी में था  लोगों का मानना है की भारी भूकंप के कारण गार्डन पूरी तरह नष्ट हो गया

Statue of the Zeus at Olympia

ancient greece god zeus

प्राचीन ग्रीस के धर्म के अनुसार Zeus आसमान और बिजली का ईश्वर हुआ करते थे यह मूर्ति Zeus की है जो कुर्सी पर बैठे हुए आकृति में है  यह मूर्ति 12.4 मीटर ऊँची थी Phidias एक प्रसिद्ध मूर्तिकार थे इन्होने इस विशाल मूर्ति को बनाया था प्राचीन ग्रीस में गॉड के सम्मान में ग्रीस में हर चार साल में ओलिंपिक कराये जाते थे जिसमे आस पास के साम्राज्य के खिलाडी भी भाग लेते थे खेल के मैदान में जाने से पहले वे  कसम खाते थे कि वे पूरी निष्पक्ष और ईमानदारी से खेलेंगे। कुछ इतिहासकार बताते है कि ओलिंपिक को बंद करने से इसे नष्ट किया गया  कुछ स्रोत बताते है कि मूर्ति को जला दिया गया।

यह अपनी कलाकृति के हिसाब, ऊंचाई और अनोखापन से यह सात अजूबे में एक था  लेकिन इतिहास ने इसे खुद में समां लिया आज यह पूरी तरह लगभग नष्ट हो चूका है

Mausoleum at Helicarnassus

Helicarnassus कि समाधि को Mausolus  का मकबरा भी कहते है इसे 353 से 350 ई. पूर्व  में बनाया गया था

यह वर्तमान तुर्की के Bodrum में स्तिथ है Bodrum का प्राचीन नाम Helicarnassus जो अब Bodrum है समाधि 45 मीटर

ऊँचा था इसकी खूबसूरती कि वजह से यह मकबरा प्राचीन काल के समय सात अजूबे में से एक था

Achaemenid साम्राज्य के अंदर Helicarnassus एक छोटे से राज्य Caria कि राजधानी हुआ करती थी

Mausolus दरअसल satrap (Achaemenid साम्राज्य के दौरान गवर्नर) था चूँकि उसके पिता राजा थे इसलिए उन्होंने इसका आनंद लिया

जब Mausolus कि मृत्यु हो गयी तो उसकी पत्नी ने जो उसकी बहन भी थी उसने इस मकबरे को बनवाया

Hecatomnus के सबसे बड़े बेटे Mausolus थे मकबरा 11 वीं और 15 वीं शताब्दी में भूकंप से यह नष्ट हो गया और धीरे धीरे इसके पत्थर स्थानीय लोग इस्तेमाल कर लिए

 

ancient seven wonders of the world

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *