
Amalfi Salerno Positano Ravello
अमाल्फि कोस्ट यूरोप में एक ऐसी जगह है जो गर्मी के समय में टूरिस्ट को अधिक लुभाती है । समुद्र के किनारे लोग बैठकर ठंडी हवा का आनंद लेते है। अमाल्फि कोस्ट कई सेलिब्रिटी को अपनी ओर आकर्षित करता है। कई इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर इस जगह के बारे में बाते करते है। अमाल्फि कोस्ट अपने समुद्री तट के लिए ही नहीं बल्कि विला, रेस्टॉरेंट, बढ़िया व्यू पॉइंट और लक्ज़री होटल के लिए भी फेमस है। इस बेहद खूबसूरत जगह को देखने के लिए अमरीका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और एशिया से कई टूरिस्ट आते है।
Amalfi Coast
अमाल्फि कोस्ट एक बड़ा टाउन है जो रोम के क्षेत्र Campania में बसा हुआ है। Campania की राजधानी Naples है। अमाल्फि कोस्ट, इटली के पश्चिम तट की ओर बसा हुआ है । अमाल्फि कोस्ट दुनिया भर में सबसे मशहूर समुद्र तटों में से एक है ये जगह प्राचीन समय में ग्रीक और रोमन को बहुत पसंद आता था। आज भी इसका महत्व कम नहीं हुआ है। अमाल्फि कोस्ट में कई सारे समुद्री तट है।
इस जगह पर आपको ठेर सारे रेस्टोरेंट और होटल मिल जाएंगे। समुद्र में बोटिंग करते हुए लोग मिल जाते है। सोशल मीडिया में बहुत से लोग अमाल्फि कोस्ट के बारे में बाते करते रहते है। अमाल्फि कोस्ट के फोटो फेसबुक और इंस्टाग्राम में आपने जरूर देखी होगी। तो देखते है
अमाल्फि कोस्ट के घर बहुत सुन्दर सुन्दर बने हुए है। इसकी खूबसूरत को बढ़ाने के लिए प्रकृति ने अपना पूरा योगदान दिया है। इसके लिए तो हम इसे पांच में से पांच मार्क्स देते है। लेकिन दूसरी ओर यहाँ की खूबसूरती में बने होटल और रेस्टॉरेंट बहुत महंगे है। इस जगह पर गाडी रेंट पर लेना काफी महंगा हो सकता है इसके साथ ही कार पार्किंग भी महँगी है लेकिन अगर आपकी जेब इसके लिए इज़ाज़त देती है तो ये बहुत खुशनुमा साबित होगा।
यहाँ आने के लिए आप एयरपोर्ट से कार, बस, बाइक ले सकते है। अमाल्फि कोस्ट में रेंट पर कार और बाइक लेकर घूमना बेहद खुशनुमा अहसास होता है।
इस जगह की खूबसूरती और ऐतिहासिक धरोहर को देखते हुए इसे वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल गया है। अमाल्फि कोस्ट में होटल, रेस्टॉरेंट, पार्किंग, खाना बहुत महंगा है। ये यूरोप के सबसे महंगे टूरिस्ट डेस्टिनेटिन में से एक है। दुनिया के कई देशो से टूरिस्ट गर्मी की छुट्टी बिताने के लिए आते है।
Amalfi, Salerno, Positano और Ravello के बारे में आगे पढ़ेंगे
Tourist destination
अमाल्फि कोस्ट की सीमा लगभग 50 KM है इसमें बहुत से beach शामिल है। शानदार रोड, इटालियन फ़ूड, विला, होटल, लक्ज़री होटल मिल जाते है। अमाल्फि में कई ऐसे लक्ज़री आइलैंड है इन सब के अलावा भी बहुत ऐसे जगह है जहाँ पर आप घूम सकते है।
इटली के इस जगह पर बहुत ऐसे जगह है जहाँ पर आप घूम सकते है। अमाल्फि कोस्ट आने के लिए सबसे अच्छा मौसम मई से सितम्बर है इन दौरान अमाल्फि कोस्ट में टूरिस्ट की भीड़ कम दिखती है। ऐसे समय में इस जगह पर कार रेंट लेकर पुरे क्षेत्र को एक्स्प्लोर कर सकते है।
अब देखते है ऐसे कुछ ख़ास जगह जो इस जगह जहाँ घूमना सही है
Positano
अमाल्फि कोस्ट के सबसे मशहूर और खूबसूरत जगह पोसितानो में कई ख़ास समुद्री तट है पोसितानो को अमाल्फि का सबसे बिजी जगह भी माना जाता है। पोसितानो में खाने के लिए बढ़िया से बढ़िया रेस्टॉरेंट मिल जाते है, रहने के लिए बढ़िया लक्ज़री होटल भी मिल जाते है। जो इस जगह को ख़ास बनाता है। इस जगह पर बोट लेकर सवारी कर सकते है, कार रेंट पर लेकर इस खूबसूरत जगह को एक्सप्लोर कर सकते है इससे आपको पोसितानो में बसे छोटे और पुराने गाओं में जाकर उन गलियों में घूमने के आनंद उठा सकते है।
Marina Grande Beach पोसितानो का सबसे भीड़ वाला इलाका है मरीना ग्रांडे तट पर आपको अच्छा ख़ासा भीड़ मिल जाता है। पोसितानो में सबसे ज्यादा भीड़ इस जगह पर मिलती है। पोसितानो का बढ़िया समुद्री तट Spiaggia Grande, Laurito Beach postitano, Fornillo Beach Positano, La porta beach, Fiordo di Crapolla, Torre di Clavel Beach है
Ravello
अमाल्फि कोस्ट में रवेल्लो खास अन्तर ये है की रवेल्लो अमाल्फि कोस्ट से शांत महसूस होता है । अमाल्फि कोस्ट में ट्रैफिक के वजह से थोड़ी परेशानी हो सकती है लेकिन रवेल्लो में ऐसा शायद ही महसूस होगा । रवेल्लो ट्रैफिक की समस्या से दूर है इसलिए इस जगह पर प्रदुषण भी कम देखने को मिलेगी।
Read more: ancient seven wonders of the world
रवेल्लो में कई सारे विला, कुछ कैथेड्रल कुछ बढ़िया व्यू पॉइंट भी मिल जाते है जहाँ से इस खूबसूरत जगह को देख सकते है । इस शांत जगह से दूसरा बढ़िया जगह नहीं हो सकता।
Vallone delle Ferriere
ये जगह अमाल्फि कोस्ट के पहाड़ो के ऊपर बसा हुआ है इस जगह पर आने के लिए हाईकिंग करने के जरुरत पड़ेगी । प्रकृति ने इस जगह को कई पेड़ पौधे से भर दिया है इस जगह के पास स्तिथ एक नेशनल पार्क है जिसका नाम Riserva Statale Valle delle Ferriere है। हिक्किंग लवर्स को इस जगह को जरूर विजिट करना चाहिए समुद्री beach से थोड़ा दूर है लेकिन ये शांत जगह आपको अच्छा महसूस करा देगी।
Salerno
Salerno एक छोटा शहर है जो Naples से 60 KM दूर है। सलेरेनॉ को इस लिस्ट में शामिल करने के मकसद है क्यूंकि सलेर्नो में बहुत ही चीज़े है जो देखने के लायक है जो इस जगह को ख़ास बनाता है सलेर्नो में मिडिल आगे के बहुत से अंश मिलते है अगर किसी को इतिहास में रूचि है तो उन्हें इस जगह को मिस नहीं करना चाहिए इतिहास के अलावा भी यहाँ भी समुद्री तट, रेस्टॉरेंट और होटल मिल जाएंगे।
Walking in the street
इस ऑप्शन को इस लिस्ट में इसलिए शामिल किया गया है क्यूंकि अगर आप इस जगह को बेहरीन तरीके से और फुर्सत से घूमना चाहते है तो इस ऑप्शन को आप आज़मा सकते है खूबसूरत समुद्री तट, शाम का सूर्यास्त, दिन की साफ़ बदल में जगमगाती अमाल्फि कोस्ट को देखना खूबसूरती का एक अलग एहसास हो सकता है।