
युद्ध के वजह से ख़त्म हो गए शहर
कुछ सालों में कई ऐसे शहर है जो युद्ध की वजह से खतम हो गए है इनमे से आज कुछ तो पूरी तरह बर्बाद हो गए है और कुछ शहर अपने अंदर टूटे दीवारों को पनाह दे रखे है। आज इन शहरों में बहुत कम लोग रहते है क्यूंकि इन शहरों में उनके घर पानी, सीवर, बिजली और ज़िन्दगी ख़त्म हो गयी है। लोगों को अपने शहर के पुराने तस्वीर याद है लेकिन अब टूटे दीवार और बिखरे लोगों को देख लोग भी परेशां और युद्ध से नाराज़ है आइये दुनिया के उन शहरो को देखते है जो आज पूरी तरह बर्बाद हो गए है।
Kharkiv
हाल ही में रूस और यूक्रेन के बीच में युद्ध हो रहा है यह युद्ध ज्यादातर यूक्रेन में हो रहा है जिसके वजह से Ukraine के बहुत से शहर तबाह हो गए है इनमे से कुछ ऐसे शहर है जो बहुत खूबसूरत थे और अपने खूबसूरती के लिए दुनिया भर के टूरिस्ट को आकर्षित करती थी
इनमे से खारकीव भी एक था जो अपने बिल्डिंग और इतिहास के लिए भी जाना जाता था लेकिन आज ये शहर लगभग तबाह हो चूका है खारकीव यूक्रेन का ट्रांसपोर्टेशन हब था। यूक्रेन के उद्योग और वैज्ञानिक रिसर्च यहाँ पर होते थे अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर शहर इतिहास के पन्नो में सिमट के रहा गया
Palmyra
यह शहर सीरिया में था जो प्राचीन इतिहास में काफी मशहूर था इस शहर में प्रसिआ, ग्रीक और रोमन साम्राज्य का निशाँ मिलता है पलमयरा शहर अपने समय के मशहूर और विकसित था यह शहर रेगिस्तान में बसा हुआ शहर था लोग दूसरे शहर से यहाँ व्यापार करने के लिए आते थे।
अगर हम इस शहर को बसने के बात करे तो इसे 2000 साल पहले बसाया गया था इस शहर को UNESCO WORLD HERITAGE साइट में शामिल किया गया है लेकिन सीरिया में सरकार के विद्रोही ने इस जगह को नष्ट कर दिया
Aleppo
Aleppo दुनिया का सबसे पुराने शहरों में से एक तो है और सीरिया का तो है ही। ये शहर सिल्क रोड का अहम् भाग में से एक था । सीरिया का गृह युद्ध से ये शहर बर्बाद हो गया इसके पुरनी बिल्डिंग, मस्जिद सब ख़त्म हो गया इस शहर की खूबसूरती टूरिस्ट को आकर्षित करती थी।
हालाँकि इस को दोबारा बनाने के प्रयास जारी है फिर भी ये कुछ ज्यादा अलेप्पो की हालात नहीं बदली है बताया जाता है की आज भी ये शहर टूरिस्ट के लिए सुरक्षित नहीं मानी जाती है और टूरिस्ट इस जगह को जाने से घबराते है।