
Beautiful places in Kollam
Beautiful tourist places in Kollam केरल भारत देश का एक खूबसूरत राज्य है यहाँ की सभी जगह देखने के लिए बहुत आकर्षित करती है कोल्लम केरल की खूबसूरत जिलों में से एक है देखते है कोल्लम में ऐसी वो जगह जो घूमने के लिए बेहतर जगह हो सकती है तो पढ़ते है Beatiful places in kollam के बारे में
adventure site in Kollam Jatayu Earth Center
जटायु एअर्थ सेण्टर है जो केरला के कोल्लम में स्तिथ है हिन्दू धर्म के अनुसार जब रावण सीता को लंका में जबरदस्ती लेकर जा रहा था तब आसमान में जटायु ने रावण को रोका और इन दोनों में युद्ध हुआ इस दौरान रावण ने जटायु का पंख काट दिया तब वह आसमान से जमीन पर गिर पड़ा और वही पर जटायु एअर्थ सेण्टर बना हुआ है यह दुनिया के सबसे बड़ा मूर्ति पक्षी है इसलिए यह घूमने के लिए नया डेस्टिनेशन बन गया है जटायु एअर्थ सेण्टर महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा का चिन्ह है जिसके लिए जटायु ने खुद की जान दे दी सीता को बचने के लिए इस स्कल्पचर की लम्बाई 200 फ़ीट, 150 चौड़ाई और 70 फ़ीट ऊंचाई है यहाँ पर केबल कार की सुविधा उपलब्ध है जिससे पहाड़ के ऊपर पहुंच सकते है यहाँ पर राम टेम्पल है जो प्राइवेट ट्रस्टी चलाती है
जटायु मूर्ति ये गिनेस वर्ल्ड रिकॉर्ड में listed है यह पूरा जटायु एअर्थ सेण्टर 65 एकड़ में फैला हुआ है
ये चदयमंगलम गांव में स्तिथ है इंटरनेशनल एयरपोर्ट Trivandrum से बस 50 किलोमीटर दूर है
इस सेण्टर में एडवेंचर सेण्टर भी शामिल है जहाँ पर टूरिस्ट रप्पेल्लिंग, बॉल्डरिंग, कमांडो नेट, राइफल शूटिंग, तीरंदाजी, ज़िपलीने,
वैली क्रासिंग और भी बहुत कुछ। यह जगह beautiful places in Kollam में टॉप पर रहती है
famous location for enjoying Kollam beach

कोल्लम का समुद्र तट पुरे भारत में मशहूर है यह महात्मा गाँधी समुद्र तट के नाम से भी जाना जाता है और यहाँ महात्मा गाँधी पार्क भी है इस पार्क का ज़ाकिर हुसैन ने उद्घाटन किया था जाकिर हुसैन भारत के तीसरे प्रेजिडेंट थे यहाँ लाईफगार्ड आउटपोस्ट भी है कोल्लम तट एक ज़माने में काजू का व्यापार किया जाता था । जब भारत में अंग्रेज और पुर्तगाली थे तब यह पोर्ट उनके लिए महतवपूर्ण था इस तट पर लाइटहाउस है समुद्र के किनारे साफ़ सफाई दिखती है इस जगह की खूबसूरती मन को शांत कर देता है और ठंडी ठंडी हवा शरीर के अंदर एक ऊर्जा ला देती है यहाँ आप पिकनिक के लिए, खेल कूद के लिए जा सकते है ध्यान रहे आप यहाँ जाए तो थोड़ा समुद्र से सावधान रहे और समुद्र तट पर सफाई का ध्यान रखे ताकि प्रकृति की खूबसूरती बनी रहे
Read more: famous tourist places in Kerala
Palaruvi falls

Palaruvi falls का पानी 91 मीटर की ऊंचाई से गिरता है यह केरल के कोल्लम डिस्ट्रिक्ट में स्तिथ है
यहाँ आने के लिए entry fee होता है जो काफी कम है यह घूमने के लिए सही जगह है
यहाँ का पानी ठंडा होता है और मज़ा आ जाता है बस थोड़ा सा ध्यान रखे की पत्थर थोड़े
फिसलन वाले हो सकते है यहाँ पर पार्किंग फैसिलिटी और ड्रेस चेंजिंग के लिए जगह भी है टूरिस्ट यहाँ वॉटरफॉल में मज़े लेने के लिए आते है
यहाँ पर ठन्डे पानी में नहाने से मन तरोताज़ा हो जाता है
RP mall
RP मॉल को 2012 में खोला गया था यह मॉल RP ग्रुप चलाती है यहाँ आपको एक अंडरग्राउंड पार्किंग लोट मिल जाएगा इस मॉल में 6 फ्लोर है यह बाकी मॉल की तरह ही है और यह बहुत ही बड़ा मॉल है यह लिस्ट में इसलिए है क्यूंकि अगर आप घर से निकलते वक्त कुछ चीज़े भूल गए हो, तो वो जरुरत चीज़े यहाँ से खरीद सकते है यहाँ पर आपको खाने से लेकर शॉपिंग के हर आइटम मिल जाएंगे
Thirumullavaram beach

तिरुमुल्लावरम beach केरल की कुछ खास समुद्र तट में से एक है और यह समुद्र तट घूमने के बेहतर है
vahubali Tharpanam एक हिन्दू फेस्टिवल है जो केरल के हिन्दू मानते है इस त्यौहार को मनाने के लिए
वो लोग यहाँ हर साल आते है यह समुद्री तट पर नारियल के पेड़ लगे हुए है यह पिकनिक और स्विमिंग के लिए बढ़िया destination है यह मुख्य रोड से सटे हुए है इस समुद्री तट पर कोई डेंजर जोन नहीं है इसलिए तैरने के लिए बढ़िया जगह है यहाँ लोग अंदर की शांति के लिए आते है शाम को ढलते सूरज को
Shendurney wildlife sanctuary
Beautiful places in Kollam के लिस्ट में से यह भी एक बेहतर जगहों में से एक है
Shendurney wildlife sanctuary वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर के लिए बढ़िया जगहों में से एक हो सकते है और जिन लोगों को पेड़
पौधे और जानवर पक्षी से प्यार है और देखना अच्छा लगता है तो वे यहाँ आ सकते है
यहाँ पेड़ पौधे की 1250 से भी ज्यादा प्रजाति मिल जायेगी इस जगह पर कृतिम डैम है यहाँ पक्षी की भी
प्रजाति पायी जाती है इनमे से कुछ तो लुप्त होने की कगार पर है और कुछ सरक्षित रखा गया है
Read More: famous tourist places munnar
Ashtamudi lake

Ashtamudi एक मलयालम शब्द है इसका मतलब Ashta-mudi है जिसका मतलब Asta का मतलब आठ होता है और Mudi
जिसका मतलब बालों की चोटी होती है दरअसल यह लेक ऑक्टोपस के आकर का है इसलिए इसका नाम Ashtamudi पड़ा है
इसके चारो और नारियल के पेड़ है लेक में नाव की सवारी भी कर सकते है
सवारी लेकर आप इनके चारो तरफ का नज़ारा ले सकते है
यहाँ से आप कोल्लम शहर का नज़ारा भी देख सकते है जो बेहद खूबसूरत दिखता है adventure beautiful places kollam