December 29, 2024
Home » Best destination in Ukraine for travelling
ukrainian-flag

Ukraine is one of the Big county in Europe

यूक्रेन की सीमा बेलारूस, पश्चिम में हंगरी और स्लोवाकिया, पूर्व में रूस, उत्तर पश्चिम में पोलैंड, दक्षिण-पश्चिम में रोमानिया और माल्डोवा है यह काला सागर से भी लगता है । यह देश यूरोप के बड़े देशो में से एक है | यूक्रेन की राजधानी Kiev है और इसकी करेंसी hryvnia है । इस देश में यूक्रेनियन भाषा बोली जाती है 

ukrainian-flag

इस देश में गेहूँ की पैदावार अधिक है । यह पुरे यूरोप को गेंहू एक्सपोर्ट करता है इसलिए देश को “ब्रेड बास्केट ऑफ़ यूरोप” कहते है | यूक्रेन में एडवेंचर, ड्राफ्टिंग, एडवेंचर टूरिज्म बहुत होते है | यह देश टूरिस्ट डेस्टिनेशन के लिए ज्यादा मशहूर है

यूरोपियन यूनियन केे देश जर्मनी, हंगरी, स्वीडन, पोलैंड, रूस पर बहुत ही निर्भर है यूरोपियन यूनियन केे बहुत देश जो रूस पर नेचुरल गैस इम्पोर्ट सिर्फ रूस से ही करते है
1991 में यूक्रेन एक आज़ाद देश बन गया | यूक्रेन न्यूज़ में अपने रिलेशन रूस के साथ ज्यादातर विवाद में ही दीखते है | यूक्रेन और रूस के बीच अच्छे रिश्ते थे लेकिन बाद में रूस से रिश्ते बहुत ही ख़राब हो गए 1991 से पहले यूक्रेन सोवियत यूनियन का हिस्सा हुआ करता था

Travelling in Ukraine

यूक्रेन में बहुत ही जगह ऐसी है जहाँ घूमना एक अलग ही अनुभव देता है टूरिस्ट के लिए कुछ ख़ास destination हमने नीचे लिखे है Kyiv के अलावा यूक्रेन में बड़े शहर Kryvyi Rih, Makiivka, Luhansk, Mykolaiv, Poltava, Kharkiv, Dnipro, Odesa और Zaporizhzhia शहर है यूक्रेन के ज्यादातर शहर यूक्रेन के पश्चिमी भाग में है

Chernobyl Nuclear disaster

यूक्रेन देश कि बात होती है तब यूक्रेन के चेर्नोबिल नुक्लेअर आपदा के बारे में विचार आ जाता है । यह घटना 24 अप्रैल 1986 को हुआ था

चेर्नोबिल नुक्लेअर पावर प्लांट में चार रिएक्टर थे बल्कि यहाँ रिएक्टर 5 और 6 भी बनने वाले थे रिएक्टर 5 का आधे से ज्यादा काम हो जाता है । इसी बीच चेर्नोबिल Nuclear disaster हो जाता है । इनमे में रिएक्टर 4 फट जाता है ।

इसके प्रभाव से तुरंत 30 लोगों कि मौत हो गयी इनमे से ज्यादातर लोग नुक्लेअर प्लांट में काम करते थे ये Pripyat शहर के पास बनाया गया था

Best destination in Ukraine

यह घटना तब हुयी थी जब यूक्रेन देश सोवियत यूनियन का भाग था यह यूक्रेन की सबसे भयानक जगहों में से एक है चेर्नोबिल नुक्लेअर पावर प्लांट Pripyat में स्तिथ है । इसे भूतिया शहर भी कहते है  यह शहर यूक्रेन के उत्तर में स्तिथ है pripyat शहर नदी 

यहाँ जाना किसी भी इंसान को आदेश नहीं है क्यूंकि यहाँ नुक्लेअर रेडिशन आज भी ज्यादा है जो स्किन और बॉडी के दूसरे भाग के लिए बहुत खतरनाक है लेकिन 2011 में यह आम जनता के लिए खोला दिया गया अब यहाँ कोई भी जा सकता है लेकिन कुछ ख़ास सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए

Tunnel of Love

यह यूक्रेन की सबसे खूबसूरत और रोमांटिक जगहों में से एक है यह उन लोगों के लिए बेहतर जगह है जो प्रकृति की खूबसूरती को पसंद करते है ये जगह पेड़ और पौधे से बना हुआ जो कि एक टनल के आकर आकार बनाता है ।

इस जगह पर प्रकृति कि शांति महसूस कर सकते है यहाँ के आस पास के पेड़-पौधे इसकी खूबसूरती को अधिक खूबसूरत बना देता है । यह ठंडी, गर्मी, और वसंत ऋतू में खूबसूरत अधिक होता है । यह जगह राजधानी Kviv से लगभग 350 किलोमीटर और Lviv से लगभग 506 किलोमीटर की दुरी पर है

River in Kiev

Kiev की सबसे बड़ी खूबसूरती नदी के पास होना है । यह नदी रूस से शुरू होती है यह यूक्रेन को पार करती हुयी काला सागर में जाकर मिलती है यूक्रेन की सबसे बड़ी Dnieper नदी है यह पुरे यूरोप की चौथी बड़ी नदी है Kiev  सिटी इस नदी के आस पास बसा हुआ है

St. Sophia’s cathedral

यह cathedral यूक्रेन की सबसे पुराणी चर्च है यह जो 1037 में बनाना शुरू हुआ था 20 साल से अधिक समय लग गया था । UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज के लिस्ट में शामिल है | यह इसाई धर्म में सबसे महतवपूर्ण चर्च में से एक है यह चर्च यूक्रेनियन कला का जीता सबूत है यह बहुत ही खूबसूरत चर्च है St. Sophia’s cathedral यूक्रेन कि सबसे पुराणी इमारतों से है  चर्च कि बनावट बहुत ही अलग है इसका डोम भी अलग है

इस चर्च ने दुनिया और यूक्रेन में आये बदलाव का साक्षी है इस मंगलो द्वारा नष्ट भी गया किया था

अगर आपको उक्रैन जाने का अवसर मिले तो  इस चर्च के सरंचना को देखना आपको बेहद अच्छा लगेगा

Motherland Monument

यूक्रेन की motherland monument दुनिया के सबसे बड़े मोन्यूमेंट में से एक है इसकी खूबसूरती ने इसकी ऊंचाई 102m तक है ।यह यूक्रेन स्टेट नेशनल म्यूजियम में है । इसे बनने में स्टील का इस्तेमाल किया गया है । यह बहुत ही खूबसूरत है इसके अंदर दो एलीवेटर है जो ऊपर की ओर जाती है और दूसरी नीचे की ओर जाती है दाएं हाथ में तलवार है

volgograd motherland monument

इसको 1979 से बनाना शुरू हो गया और 1981 में इसे आम जनता के लिए खोला गया । जब यूक्रेन सोवियत यूनियन का भाग था तब इसे बनाया गया था। सोवियत यूनियन ने नाज़ी जर्मनी को हरा दिया था इस युद्ध को battle of Stalingrad कहते है। इस खुनी युद्ध में कई लोग शहीद हुए ।

Local Outdoor market

यूक्रेन के लोगों के कल्चर के बारे में जानने के लिए आप वहां के लोकल लोगों से बात कर सकते है जिससे आप को यूक्रेन को और बेहतर से जान पाएंगे यह उत्साहिक तरीका है । जो आपको नए अनुभव दे सकता है । अगर आपको कुछ जरुरी सामान लेना हो तो लोकल मार्किट जाना । बेहतर तरीका माना जाता है

Sunflower  field Ukraine

सुंफ्लोवेर फील्ड यूक्रेन कि राजधानी से कुछ ही दुरी पर बसा हुआ है जो देखने में दिल को मोह जाएगा दरअसल में सुंल्फोवेर यूक्रेन का राष्ट्रीय फूल है

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *