April 1, 2025
Home » best place to visit in jordan

best place to visit in Jordan

यह एक मुस्लिम देश है भले ही यहाँ पर मुस्लिम सबसे बड़ी आबादी है फिर भी यहाँ दूसरे धर्म के लोग रहते है यहाँ मुस्लिम 92% और 6% ईसाई  को मानते है और बाकी 2% दूसरे धर्म को मानते है।  जॉर्डन में घूमने के लिए कई सारे हिस्टोरिक जगह है ये जगह पूरी दुनिया में मशहूर है इन जगहों को देखने के लिए दुनिया के हर कोने से लोग आते रहते है इस पोस्ट में जॉर्डन के best place to visit in Jordan में बताया गया है जॉर्डन रोमांच के लिए भी बेहतर जगह है

जॉर्डन में सबसे ज्यादा मशहूर Archalogical city Petra है यह क्षेत्र विशाल जगह में फैला हुआ है

Archalogical city of petra में बहुत महत्वपूर्ण जगह शामिल है

1812 में Petra को खोजा गया Petra शब्द ग्रीक भाषा से लिया गया है जिसका मतलब चट्टान होता है

Petra इतना मशहूर है कि ये जगह UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल है। Petra में बहुत सी फिल्मो की शूटिंग हो चुकी है इनमे से  Indiana jones & the Mummy returen

Al-Siq, Petra

best place to visit in jordan

Siq  एक रास्ता है जो Petra कि ओर जाता है  जॉर्डन के सबसे बड़े ऐतिहासिक जगह जाने के लिए इसी रास्ते से शुरू होता है  Siq दो पथरो के बीच पतला राश्ता है  यह जगह जॉर्डन कि राजधानी से कुछ किलोमीटर कि दुरी पर स्तिथ है । यहां जाने के लिए बस, टैक्सी UBER और टूरिस्ट गाडी का इस्तेमाल कर सकते है । देखने के लिए यहाँ बहुत से चीज़े मिल जायेगी इनमे से कुछ को बनाया गया है और इनमे से  ज्यादातर प्रकृति ने खुद बनाया है जॉर्डन के लोग मानते है कि प्रकृति से बड़ा कलाकार दुनिया में कोई नहीं है

Temple of Artemis, Jerash

best place to visit in jordan

यह एक मंदिर है और यह jordan के Jerash में बना हुआ है  Artemis यह प्राचीन समय में ग्रीस में देवी थी यह Apollo की जुडवा बहन थी और Zeus और Leto की बेटी थी इनको हिरन के साथ दर्शाया जाता है और तरकस (पीठ पर तीर रखने की जगह) होता है यह शिकार, वन, वनस्पति, जंगली जानवर, Artemis देवी प्राचीन काल के ग्रीस में बहुत लोकप्रिय थी इनको जगह के हिसाब से अलग उदेश्य के लिए पूजा जाता था  ऐसे टेम्पल दुनिया में ग्रीस, तुर्की और जॉर्डन  में बना हुआ है आज दुनिया में सात अजूबे माने जाते है उसी तरह से प्राचीनकाल में सात अजूबे माने जाते थे तुर्की का Artemis temple दुनिया में सात अजूबे में से एक था

The Treasury

best place to visit in jordan

यह शहर जॉर्डन का सबसे ज्यादा मशहुर है यहाँ लोगों का आना बहुत होता है इसको अरबी में  Al- khazneh भी कहते है Al का मलतब इंग्लिश में The होता है इस तरह से Al Khazneh का मतलब The Khazneh हुआ Nabataean kingdom (Nabatea भी कहते है )  के दौरान The Treasury को पहली शताब्दी में तहखाने और समाधि के लिए बनाया गया था लेकिन पुरातत्विद इसे मंदिर भी मानते है

Dead Sea

best place to visit in jordan

इस समुद्र का नाम dead sea इसलिए पड़ा क्यूंकि इसमें लवण की मात्रा अधिक पायी जाती है इस समुद्र में कोई भी पेड़-पौधे और जीव जिन्दा नहीं रह सकता है। समुद्र तल की ऊंचाई Dead sea की बहुत ही कम है ये दुनिया की सबसे नीची जगह Dead sea है dead sea का पानी साधारण समुद्र से 10 गुना तक लावणी हो सकता है

Dead sea जॉर्डन और इजराइल देश से सटा हुआ है  जब लोग तैरने की कोशिश करते है तब लोग पानी के ऊपर दिखते है इसमें लोग डूब नहीं सकते है l इस समुद्र का पानी पिने से कई सारे गंभीर रोग हो सकते है जैसे किडनी का फ़ैल होना इसलिए इसमें तैरने से बड़ी मुशीबत को न्योता देना जैसा है इसमें तैरने से पहले कान और आँख में पानी को जाने से रोकना बहुत जरुरी है

Roman Theatre, Jordan

best place to visit in jordan

यह जॉर्डन की राजधानी अम्मान में है यह करीब  दूसरी शताब्दी में बनाया गया था यहाँ सामूहिक कार्यक्रम होते थे

best place to visit in jordan

Temple of Hercules, Amman

best place to visit in jordan

यह एक ऐतिहासिक धरोहर है | यह Amman में में स्तिथ है अम्मान की सबसे ऊँची चोटी पर बना हुआ

यहाँ पर हाथ का टुकड़ा बना हुआ है

Jesus Christ, Al-Maghtas

यह वर्ल्ड हेरिटेज साइट है और यह जॉर्डन नदी के पूर्व में बना हुआ है इसका आधिकारिक नाम bethany beyond the jordan और अरबी में   Al-Maghtas है लोग इस जगह को बटबारा भी कहते है धार्मिक जगह होने कारन लोग दुनिया भर के लोग Al-Maghtas देखने आते है Al-Maghtas जॉर्डन नदी के पूर्व में बसा हुआ है

Aqaba

Aqaba

जॉर्डन का कुछ भाग गल्फ ऑफ़ अक़बा से लगता है अक़बा में समुद्री पोर्ट है |

Aqaba जॉर्डन के स्पेशल इकनोमिक जोन है यह शहर जॉर्डन का टूरिस्ट स्पॉट होने के साथ साथ इकनोमिक हब है

Mount Nebo, Madaba

Mount Nebo, Madaba

यह एक ईसाई धार्मिक जगह है यह माउंट नेबो पर स्तिथ है

यहाँ सभी धर्मो के लोग आते है समुद्र से 2330 ft की ऊंचाई पर बना हुआ है

हिब्रू बाइबिल में इस जगह का जिक्र है यहाँ कई पॉप आये है

Read More : evertything to know about Jordan

Wadi Mujib

Wadi Mujib

यह एक घाटी है इस घाटी से मुजीब नदी बहती है जो इस जगह को खूबसूरत बनाती है

यहाँ आप बहुत सारी एक्टिविटी कर सकते है जैसे ट्रेक्किंग, स्विमिंग

मुजीब नदी ने बहुत टूरिस्ट को आकर्षित किया है

Church of St George, Madaba

यह ग्रीक ऑर्थोडॉक्स चर्च 19 वी सदी का है यह चर्च इसलिए खास है

दरअसल जमीन पर नक्शा बना हुआ है  जो सबसे प्राचीन  फिलस्तीन को दिखाया गया है इस  प्राचीन नक़्शे में  बहुत से ऐतिहासिक जगहों के बारे में बताया गया है इसमें फिलस्तीन, मिडिल ईस्ट और मिस्र के बारे में भी दर्शाया गया है इस चर्च को देखने के लिए बहुत भीड़ होती है 

 

best place to visit in Jordan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *