
Brunei brief country profile
ब्रूनेई में दो भाषा का इस्तेमाल किया जाता है पहला Maley और दूसरी इंग्लिश भाषा लेकिन फिर भी देश की अधिकारिक भाषा Maley है
ब्रूनेई में दूसरी भाषा भी बोली जाती है देश में 4 लाख आबादी है जिसमे 7% बुद्ध, 78% इस्लाम, 8% ईशाई और कुछ हिन्दू धर्म को मानाने वाले लोग रहते हैं । ब्रूनेई देश की ह्यूमन डेवलपमेंट इंडेक्स में एशिया महाद्वीप में सिंगापोर देश के बाद दूसरा स्थान है ब्रूनेई देश की प्राकृतिक संसाधन से हुयी है यह एक विकसित देश है ब्रूनेई देश ने अपनी तरक्की की दौड़ 1990 से तेज़ कर दी थी
देश के भूगोल
देश में चाइनीज़ और मलय नश्ल के लोग रहते है Pagon देश की सबसे ऊँची चोटी है और सबसे लम्बी नदी Belait नदी है ब्रूनेई में मुख्य चार नदी है ब्रूनेई एक छोटा देश है और इसकी राजधानी Bandar Seri Begawan है
जिस आइलैंड पर ब्रूनेई देश है वह Borneo आइलैंड कहलाता है इस आइलैंड पर दो देशों का बहुत बड़ा भाग है पहला इंडोनेशिया और दूसरा मलेसिया इस तरह से इस आइलैंड पर तीन देश है ब्रूनेई, इंडोनेशिया और मलेसिया पूरी दुनिया में सबसे बड़ा आइलैंड ग्रीनलैंड है । दूसरा सबसे बड़ा आइलैंड New Guinea है Brunei दो भागो में बंटा हुआ है
ब्रूनेई में प्राकृतिक आयल बहुत है ब्रूनेई में healthcare और एजुकेशन फ्री है | इसके साथ ही साथ ब्रूनेई एक अमीर देश है यहाँ केे बच्चों में मोटापा बहुत ज्यादा पायी जाता है
2013 में ब्रूनेई ने इसलाम के शरिया को अपना लिया और इस तरह से ब्रूनेई ईस्ट एशिया में एक अकेला देश बना गया जिसने शरिया कानून को अपनाया ब्रूनेई एक विकसित देश है ब्रूनेई देश कि आबादी की बात करे तो यहाँ 1 मिलियन से भी कम लोग रहते है
ब्रूनेई को Negara Brunei Darussalam भी कहते है इतना बड़ा नाम हम नहीं कहते है आम भाषा में ब्रूनेई कहते है । यह अरबी शब्द है Negara मतलब “देश” और Darussalam का अर्थ “शांति का निवास”होता है इसकी राजधानी Bandar Seri Begawan है जहाँ देश की ज्यादातर जन संख्या राजधानी में निवास करती है दरअसल Brunei का सबसे बड़ा शहर Bandar Seri Begawan है
Brunei देश का परिचय
Brunei History brief
1888 में ब्रूनेई पर ब्रिटिश साम्राज्य का कब्जा हो गया 20 वीं सदी में जापान एक ताकतवर और समृद्ध इकॉनमी के रूप में दुनिया में अपनी एक मज़बूत देश के रूप में पहचान बना रहा था । इसी दौरान वह दूसरे देशों से लड़ कर अपने अधीन कर रहा था । जब विश्व युद्ध-2 चल रहा था तब जापान ने ब्रूनेई की जमीन पर लड़ाई लड़ी। जापान ने 1941 से 1945 तक ब्रूनेई पर कब्ज़ा कर लिया | अमेरिका ने विश्व युद्ध को जल्दी ख़त्म करने के लिए जापान पर दो परमाणु बम गिराए तब जापान ने हार को स्वीकार की और तब जापान दोबारा ब्रिटिश राज को ब्रूनेई सौंप दिए
ओमर अली ब्रूनेई के राजा थे जिसने देश का सविंधान बनाने के आदेश दिए और 1953 में ब्रूनेई में नया सविंधान बना और ब्रिटिश राज से वाद विवाद करके देश में नया सविंधान को लागू करवा लिए इस सविंधान के हिसाब से देश का प्रमुख राजा होगा और देश के सारे फैसले लेने का हक़ होगा
इस सविंधान में इस्लाम को देश का धर्म घोसित किया गया ब्रूनेई को कुछ हद तक आज़ादी मिल गयी थी ब्रूनेई के राजा के पास सारे अधिकार होते थे लेकिन देश की सुरक्षा, रक्षा और विदेशी मामले ब्रिटिश राज के पास ही था ब्रूनेई को पूरी आज़ादी यूनाइटेड किंगडम से आज़ादी 1 जनवरी 1984 को मिली लेकिन 23 फ़रवरी को देश अपना स्वतंत्रता दिवस मनाते है
ब्रूनेई का वर्तमान दिन
1984 में ब्रूनेई ब्रिटिश साम्राज्य से आज़ाद हो गया वर्तमान में ब्रूनेई केे सुल्तान Hassnal Bolkiah है यह अपना शासन 1 अक्टूबर 1967 से देश को चला रहे है और दुनिया केे सबसे अमीर आदमियों में से एक है | Hassnal Bolkiah अपने रहन सहन के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते है Hassnal Bolkiah ब्रूनेई के प्राइम मिनिस्टर, मिनिसेर ऑफ़ डिफेन्स, रॉयल पुलिस का इंस्पेक्टर जनरल, सुप्रीम कमांडर, और अंत में ब्रूनेई के राजा के पद पर भी है ब्रूनेई के राजा ने माइकल जैक्सन को अपने देश में कंसर्ट करने के लिए भी आमंत्रित किया था ब्रूनेई की करेंसी ब्रूनेई डॉलर है ब्रूनेई देश अपने इस्लामिक बिल्डिंग के स्ट्रक्चर के लिए भी फेमस है 2013 में ब्रूनेई ने शरिया क्रिमिनल लॉ देश में लागू कर दिया
Tourist experience
टूरिस्ट के हिसाब से यह देश पसंदीदा मानते है या नहीं यह तो कहना मुश्किल है क्यूंकि सभी टूरिस्ट का अपना अलग अनुभव होता है लेकिन ये जरूर कह सकते है की यह देश एशिया का सबसे आमिर देशों में से एक है और यहाँ अपराध बहुत ही कम होता है तो अकेले घूमने वालो के लिए बेहतर डेस्टिनेशन हो सकता है
अगर आपने ब्रूनेई कभी गए हो तो कमेंट में जरूर बताये की यह देश आपके लिए कैसे था