everything to know about Jordan country
everything to know about Jordan country इस पोस्ट में हम जॉर्डन के बारे में जानेगे इस देश में इतिहास का खजाना है इस देश में बहुत से टूरिस्ट डेस्टिनेशन और ऐतिहासिक जगह है इनमे से कुछ के बारे में आपने कभी सुना होगा जैसे The lost city of पत्र। इस पोस्ट में सारी महत्वपूर्ण जानकारी को देखेंगे ।
जॉर्डन का आधिकारिक नाम Hashemite of Jordan है जॉर्डन देश का सरहद इजराइल, सीरिया, सऊदी अरब, इराक, मिस्र और अक़बा गल्फ से लगता है जॉर्डन की जमीन लगभग 89000 किलोमीटर वर्ग है इसका लगभग 75 प्रतिशत रेगिस्तान है इसकी करेंसी दिनार है और यहाँ अरबी भाषा बोली जाती है
इसके भूगोल की बात करे तो पश्चिम में इजराइल के वेस्ट बैंक और मृत्यु सागर से लगता है दक्षित में अक़बा गल्फ से लगता है लेकिन कुछ दुरी पर इजराइल और मिस्र की सरहद अक़बा गल्फ से लगती है
जॉर्डन की राजधानी अम्मान(Amman) है जॉर्डन में सवैंधानिक राजतन्त्र है इसके कुछ बड़े शहर अम्मान, इर्बीद, अक़बा, ज़रक़ा, As- salt, मदाबा, अल-मफराक़ , Ajloun और wadi As Seir है ज्यादातर शहर जॉर्डन के पश्चिम में स्तिथ है यह एक मिडिल ईस्ट देश है इसका इस क्षेत्र में बहुत ही अहम् रोल है
जॉर्डन का अहम रोल इसलिए है क्यूंकि वह शरणार्थी को रहने की एप्लीकेशन को स्वीकार करता है यह दो देशों के बीच मतभेद को सुलझाने में मदद करता है
धर्म की बात करे तो यहाँ 95 प्रतिशत इस्लाम धर्म को मानते है यह सुन्नी मुस्लिम देश है यहाँ के मूल ईसाई भी रहते है यहाँ लॉस्ट सिटी ऑफ़ पेत्रा देखने के लिए दुनिया के अधिक देशो से देखने के लिए आते है
इसका महतवपूर्ण शहर जॉर्डन के पश्चिम में है इसका सबसे ऊँचा पहाड़ Jabal umm ad dami है
short history of jordan
जॉर्डन बहुत से साम्राज्य के हिस्सा रहा इस पर Nabataean का शाषन था यह दरससल में अरब जनजाति थी जो दक्षिण पूर्व अरब प्रायद्वीप से आये थे जो इन्होने ही Petra को बसाया था इसे बेहतर तरीके से बनाया था ताकि पानी की कोई समस्या रेगिस्तान में न हो यह शहर एक व्यापार रस्ते में पड़ता था इसलिए यह जगह बहुत महतवपूर्ण था Nabataean साम्राज्य के समय अरबी लिपि को बनाया गया इसी से आज के अरबी लिपि का विकाश हुआ जब कलीफते का शाषन हुआ।
everything to know about jordan
Nabataean के बाद जॉर्डन, रोमन साम्राज्य, पर्शियन साम्राज्य, कालिफते(caliphate) का भाग था
प्रथम विश्व युद्ध में जब ओटोमन साम्राज्य हार गया तब ब्रिटैन और फ्रांस ने ओटोमन साम्राज्य को बाँट दिया और जॉर्डन पर ब्रिटैन का राज हो गया लेकिन जल्द ही जॉर्डन ब्रिटैन से 1946 में आज़ाद हो गया जब यह आज़ाद हुआ तब इसका नाम Hashemite kingdom of Transjordan था बाद में 1949 में इसका नाम Hashemite kingdom of Jordan कर दिया जॉर्डन OIC(organisation of Islamic corporation) और Arab legue को बनाने वाले सदस्यों में से एक था
इजराइल और जॉर्डन के बीच में छह दिन तक युद्ध होता है
इसमें जॉर्डन की बुरी तरह से हार होता है इजराइल ने जॉर्डन के हिस्सा को जीत लिया
लेकिन बाद में 1994 के दौरान जॉर्डन और इजराइल के बीच में शांति समझौता होता है
इसमें जॉर्डन को अपना हिस्सा वापस मिल गया
Jordan economy
जॉर्डन शरणार्थी को शरण देने में एक अहम् भूमिका निभा रहा है यह एक नयी और बेहतर तरीका है इंसानियत को निभाने की ।
जॉर्डन कि पापुलेशन 1 करोड़ है और यहाँ करीब लाखो की संख्या में इराक और सीरिया के शरणार्थी है
यहाँ इराक से आये ईसाई भी शरण लिए है अब भी जॉर्डन ने शरणार्थी को अपने देश में रहने के लिए स्वीकार किया है
इसकी इकॉनमी छोटी है यहाँ देखने के लिए बहुत ऐसे ऐतिहासिक जगह है इसके कारण यहाँ टूरिस्ट बहुत आते है जॉर्डन की इकॉनमी टूरिस्ट, कंस्ट्रक्शन, खदान, ट्रांसपोर्टेशन और विदेश में काम कर रहे जॉर्डन के निवासी से देश की इकॉनमी चल रही है जॉर्डन को विदेशी फण्ड भी मिलता है ऐसा इसलिए क्यूंकि जॉर्डन में दूसरे देश से आये शरणार्थी को रहने की शरण देता है । जॉर्डन में बहुत से शरणार्थी खुशहाल जीवन जीने के लिए कुछ छोटे मोटे काम कर करते है । देश में बेरोज़कारी और गरीबी दोनों ही है । देश में एग्रीकल्चर के लिए बहुत ही छोटी जगह है जहाँ सिंचाई की जा सकती है । देश में बाहर से फल और सब्जिया इम्पोर्ट कराते है
जॉर्डन दुनिया में एक ऐसे जगह पर है जहाँ इकोनॉमी स्थायी होना मुश्किल लगता है फिर भी जॉर्डन तरक्की कर रहा है ।
toursit destination in jordan
जॉर्डन में टूरिस्ट डेस्टिनेशन की कमी नहीं है और ऐतिहासिक जगह की भी कमी नहीं है यहाँ घूमने के लिए बहुत से जगह है इसमें से सबसे पहले स्थान पर Petra का आता है
Read more: best places to visit in jordan
Petra
पेत्रा बहुत ही पुराण शहर है और तब के जमाने का मशहूर शहर था इसकी लोकेशन बेहतर जगह पर थी यहाँ पथरो को काट का बेहतर जगह बनायीं गयी है पीने के पानी के लिए पथरो को नाली के आकर में बनाया गया है ।
Dead Sea
Dead Sea यह समुद्र लोगों को आकर्षित करती है इस समुद्र में लोग इसके ऊपर तैरते है और इसमें डूब नहीं सकते है । इसका पानी बहुत लावणी होता है इसलिए ये पानी पी नहीं सकते है । इसका नाम dead sea इसलिए है क्यूंकि ये दुनिया का खारे पानी का झील है इसमें कोई भी जीव और पौधे नहीं पाते । ये समुद्र से कई गुना खारा है इसलिए इस पानी का इस्तेमाल किसी भी एग्रीकल्चर के लिए नहीं किया जाता है । ये 67 किलोमीटर लम्बा और 18 किलोमीटर चौड़ा है । ग्लोबल वार्मिंग के कारण ये सिकुड़ता जा रहा है
everything to know about jordan