September 13, 2024
Home » famous tourist places in india state wise
tajmahal

famous tourist places in India state wise

आज हम इंडिया के सबसे मशहूर टूरिस्ट जगह के बारे में बात करेंगे जो इंडिया में सबसे अधिक मशहूर है जिसे देखने के लिए दुनिया भर से टूरिस्ट आते रहते है और जहाँ जाना अधिक मनोरंजन लगता है इन जगहों पर साल में लाखो लोग visit करते है दो देखते है वो कौन सी जगह है ?

Tajmahal, Agra, Uttar Pradesh

 

famous tourist places in india state wise

ताजमहल उत्तर प्रदेश के पश्चिमी आगरा जिले में एक अनोखा और बेहद खूबसूरत महल है शाहजांह अपनी तीसरी पत्नी मुमताज़ से बेहद प्यार करते थे | शाहजहाँ ने अपनी पत्नी की याद में ताजमहल बनवाया था | मुमताज़ की यह आख़िरी ख्वाहिश थी की उनके और शाहजहाँ का प्यार हमेशा याद किया जाये |

1631 AD से बनना शुरू हुआ और इसे बनाने में   22 साल लग गए | इसे बनाने में लगभग 20000 लोग लगे थे और लोगों का मानना है की जितने भी लोग ताजमहल को बनाने में मजदूर लगे थे उनके हाथ काट दिए और उनके पूरी ज़िन्दगी भर का वेतन दिया गया ताकि वे कभी भी अपनी ज़िन्दगी में दूसरा ताजमहल न बना सके| और ताजमहल को बनाने के लिए सफ़ेद संगमरमर राजस्तान से मगवांया गया था और इसमें बेहद महंगे रतन कई देशो से मंगाया गया था इसको बनाने के लिए दूसरे देश से कारीगर बुलवागये गए थे

यह UNESCO WORLD HERITAGE साइट है

Address: Dharmapuri, Forest Colony, Taj Ganj, Agra, UP 282001

Harmandir sahib, Golden Temple, Amritsar

Amritsar golden temple Punjab

गोल्डन टेम्पल पंजाब राज्य के अमृतसर शहर में है | इस मंदिर को हरमिंदर साहिब गुरुद्वारा या गोल्डन टेम्पल भी कहा जाता है | यह एक सिख धार्मिक मंदिर है | अमृतसर शहर सिख धर्म में सबसे पवित्र स्थान है अमृतसर का नाम पहले रामदासपुर था बाद में इसका नाम अमृतसर कर दिया गया यह शहर सिखों के चौथे गुरु रामदास ने बसाया था | यह पूरा मंदिर एक सरोवर के बीच में स्तिथ है और इस पर सोने की परत महाराजा रणजीत सिंह ने चढ़वाया था इसलिए इसे गोल्डन टेम्पल कहा जाता है जाता |

 

यहाँ किसी भी धर्म के लोग आ सकते है यही कारण है कि देश और विदेश से लोग गोल्डन टेम्पल देखने आते है.

Address : Golden Temple Rd, Atta Mandi, Katra Ahluwalia, Amritsar, Punjab 

Red Fort, Delhi

famous tourist places in india state wise

दिल्ली भारत की राजधानी है यह बहुत ही खूबसूरत शहर है यहाँ भारत सरकार के बहुत से ऑफिस है और भारत सरकार दिल्ली से पुरे भारत की व्यवस्था को देखती और चलती है दिल्ली को भारत का दिल भी कहा जाता है क्यूंकि यह भारत के बीचों बीच है दिल्ली से सटे राज्ये हरियाणा और उत्तर प्रदेश है दिल्ली में यमुना नदी बहती है दिल्ली की मेट्रो अपनी खासियत के लिए पुरे दुनिया में जानी जाती है और यह eco friendly भी है

दिल्ली में घूमने के लिए बहुत से जगह मिल जाएंगे दिल्ली एक ऐतहासिक शहर है

घूमने के आप दिल्ली मेट्रो की सवारी ले सकते है क्यूंकि दिल्ली की ट्रैफिक बहुत होती है

Mahatma Gandhi Memorial, Qutub Minar, Lotus temple, Jama Masjid, Humayun’s tomb, Gurudwara Bangla Sahib, India Gate, The National Museum, The National Rail Museum, National Zoological Park, signatuer  bridge

Address: Delhi , India

Bodhgaya, Bihar

famous tourist places in india state wise

बोधगया बिहार के गया जिले में पड़ता है यह शहर धार्मिक बौद्ध धर्म के हिसाब से महत्वपूर्ण जगहों में से एक माना जाता है यहाँ एक मंदिर है जिसका नाम महाबोधि टेम्पल है यह जगह इतने कहस इसलिए है क्यूंकि यहाँ पेड़ के नीचे बैठे सिद्धार्थ गौतम को ज्ञान की प्राप्ति हुयी थी इसलिए यह जगह दुनिया भर के लोगों को आकर्षित करती है यह जगह UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज जगह घोसित किया हुआ है

यहाँ दुनिया के कई देशों से लोग आते रहते है

Address: Butter lamp Road, Bodh Gaya Bihar 

Amber Fort, Rajasthan

famous tourist places in india state wise

अम्बेर का किला राजस्थान के आमेर में स्तिथ है

यह बहुत ही बड़ा महल है चार किलोमीटर वर्ग में फैला हुआ है इसके पास में ही एक झील है

यह पहाड़ पर बना हुआ है इस महल में दीवान ए खास, सार्वजानिक हॉल,  निजी हॉल, जय मंदिर,  शीश महल

देखने को मिल जाएगा

इस महल में राजपूत महाराजा रहते थे वर्तनाम महल राजा मान सिंह के आदेश पर बनवाया गया था इस जगह पर पहले से एक महल बना हुआ था उस महल का नाम कदीमी महल के नाम से जाना जाता था यह महल भारत देश में सबसे पुराने महलों में से एक है अमर के सबसे पहल राजा काकिल देव हुआ करते थे

Address: Devisinghpura, Amer, Jaipur Rajasthan 

Ellora  caves, Maharashtra

famous tourist places in india state wise

एल्लोरा की गुफा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज की लिस्ट में शामिल है यह गुफा अपने कलाकृति के लिए मशहूर है

यह गुफा छठी शताब्दी से लेकर नौवीं शताब्दी तक हिन्दू,  बुद्ध और जैन धर्म के लिए भी मशहूर था

एल्लोरा गुफा  महाराष्ट्र के एल्लोरा में स्तिथ है यहाँ 12 बुद्ध 109गुफा, 17 हिन्दू गुफा और 5 जैन मंदिर है

Address: Ellora cave road Ellora Maharashtra 431102

Victoria Memorial

famous tourist places in india state wise

विक्टोरिया मेमोरियल को  1906 से 1921 के बीच के दौरान बनाया गया इस मेमोरियल में 25 गैलरी है मेमोरियल के पास 64 एकड़ का गार्डन है विक्टोरिया मेमोरियल बनाने के दौरान भारत की राजधानी कोलकाता से दिल्ली कर दिया 12 दिसंबर 1911 यह वही समय था जब भारत को एक नयी राजधानी मिली यह भारत के बीचों बीच में स्तिथ है

Address: Victoria memorial Hall 1 queen way Maidan Kolkatta 

Kerala

keral-india

केरल भारत के सबसे दक्षिण में स्तिथ है और यहाँ घूमने के लिए बहुत सी  जगह मिल जायेंगे यहाँ के कुछ खास शहर में आपको कुछ नया मिलेगा Alleppey, Wayanad, Cochin, Kochikode  केरल में नाव की सवारी, खूबसूरत हरे भरे पहाड़ और नीले समुद्री तट का मज़ा ले सकते है केरल हमेशा से ही अपने खूबसूरती और व्या-पार के लिए दुनिया भर में मशहूर है

Address: Keral India

Read more: famous tourist places in Kerala

Shimla

shimla-himachal-pradesh

शिमला हिमाचल प्रदेश का टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है यहाँ भारत के बाकी राज्यों से घूमने के आते है

यह ब्रिटिश साम्राज्य के समय एक हिल स्टेशन के रूप में बनाया गया था क्यूंकि अंग्रेज भारत के उत्तर राज्यों

की गर्मी सह नहीं पाते थे इसलिए उन्होंने शिमला को चुना  इसलिए आज भी यह एक हिल स्टेशन है

Address: Shimla Himachal Pradesh

Darjeeling

indian-railway-toy

दार्जीलिंग एक हिल स्टेशन है यह पश्चिम बंगाल के उत्तर की और स्तिथ है यह हिल स्टेशन है इसलिए यहाँ लोगों का आना बहुत होता है यहाँ लोग हिंदी,बंगाली,  इंग्लिश, नेपाली भाषा बोली जाती है दार्जीलिंग चाय एक्सपोर्ट होता है तब टूरिस्ट इन्हे देखने के लिए आते है दार्जीलिंग में एक खूबसूरत और दिलचस्प ट्रैन होता है इसे दार्जीलिंग हिमालयन रेलवे या टॉय ट्रैन के नाम से प्रसिद्ध है यह UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट है यहाँ का कल्चर बहुत ही अलग है यहाँ आपको लेपचा, खम्पा, कीरति, भूटानी, शेरपा, गोरखा, बंगाली और देश के बाकी राज्यों से लोग आते रहते है यहाँ लोग पढ़ने,  घूमने और व्यापार करने के लिए लोग आते रहते है यहाँ से आप दुनिया के तीसरे सबसे ऊँचे पर्वत कंचनजुंगा को देख सकते है

यहाँ आने के लिए आप ट्रैन, बस, हवाई जहाज  और अपनी गाडी  का इस्तेमाल करके आ सकते है

Address: Darjeeling kolkatta 

 

 

famous tourist places in India state wise

Leave a Reply

Your email address will not be published.