September 18, 2024
Home » famous tourist places in Kerala

famous tourist places in Kerala

 

केरला में ऐसे बहुत से जगह है जहाँ आपको घूमना बहुत अच्छा लगेगा तो famous tourist places in Kerala जगह के बारे में इस जानना बहुत जरुरी है  तो पढ़ते है Famous tourist places in Kerala

Wayanad, Alappuzha, Venice of the east, Cochin, Kovalam, Thekkady, Vagamon, Munnar, Kumarakom Beach, Kozhikode, Bekal, Kollam, Idukki, Ashtamudi etc. इनमे से कुछ झील, डैम, पार्क, सरंक्षित वन, बोट वाला बाजार, गुफ़ा और समुद्र तट जैसी जगह है

Wayanad

केरल का सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाला शहर वायनाड है यहाँ तापमान बहुत अनुकूल रहता है दरअसल यह एक हिल स्टेशन है इसलिए यह उन लोगों के लिए बहुत रोमांचक लगता है जो पहाड़ो पर चढ़ना, कैंपिंग करना, और बाकी रोमांचक काम करना अच्छा लगता है.

famous tourist places in Kerala

वायनाड की सबसे ऊँची छोटी पर चढ़कर सूरज को डूबते हुए देखने में बेहद अच्छा लगेगा इस पहाड़ पर दिल के आकर के छोटा सा तालाब है यहाँ पर वायनाड की कुछ लोकप्रिय जगह है जैसे  Neelimala view point, Kooket lake, Kuruva island

Bamboo forest

famous tourist places in Kerala

Banasurasagar Dam Wayanad Heritage Museum, Wayanad Wildlife Sanctuary, Meanmutthy waterfalls

Alappuzha (Alleppey)

इस शहर को Alleppey भी कहते है यह शहर केरल का सबसे लोकप्रिय शहरों में से एक है | यह शहर केरल का सबसे लोकप्रिय शहरों में से एक है इस शहर को वेनिश ऑफ़ दि ईस्ट कहा जाता है यह इसलिए क्यूँकि इस शहर में हज़ारों की संख्या में पानी का नाव है जो हमेश नहर में चक्कर लगाते रहते है

famous tourist places in Kerala

आजकल के नए नाव में वो सारी सेवाएं दी जाती है जो एक होटल में होती है टॉयलेट, सोने के लिए कमरे, एयर कंडीशनिंग, किचन भी होता है यहाँ नाव की रेसिंग होती है और समुद्री जीवो के लिए भी यह शहर खास है इस शहर के पश्चिम में समुद्र तट है तो देखा जाए यह शहर खूबसूरत होने के साथ केरल का सबसे ज्यादा टूरिस्ट को आकर्षित करता है

Cochin

कोचीन शहर बहुत ही मशहूर है इसे कोचीन और कोची भी कहते है यह शहर बहुत ही पुराना शहर है इस शहर का फायदा ब्रिटिश राज ने बेहतर उठाया था

ब्रिटिश ने इसे बहुत बड़ा शहर बनाया और उद्योगी भी बनाया क्यूंकि यह पोर्ट दूसरे देश के लिए रास्ता हुआ करता था आज भी इसका महतव भारत देश के लिए बहुत है यह पोर्ट केरल के आर्थिक स्तिथि को बेहतर बनाने में अहम् योगदान देता है

famous tourist places in Kerala

Fort Kochi, Willingdon island, Kerala Kathakali centre, Marine drive, Jew Town और भी कुछ कोचीन के सबसे पॉपुलर जगह घूम सकते है

Kovalam

कोवलम केरल के खूबसूरत जगहों में से एक है. केरल की राजधानी तिरुवनंतिपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बस लगभग 15 KM दूर है | यह छोटा सा शहर है जो पश्चिमी समुद्र से सटा हुआ है इसलिए लोग इस जगह पर खूबसूरत समुद्री तट पर मज़े लेने के लिए आते रहते है |

famous tourist places in Kerala

कोवलम में आपको स्पा, रेस्टोरेंट समुद्री फ़ूड का आनंद ले सकते है यहाँ पर कोवलम Light House Beach भी मशहूर है

Vagamon

Vagamon केरल की एडवेंचर जगहों में से एक है यह एक हिल स्टेशन है यहाँ आप पैराग्लाइडिंग, हाईकिंग, कैंपिंग भी कर सकते है वातावरण की बात करे तो न ज्यादा गर्मी और न ज्यादा ठंडी, खूबसूरत वादियाँ, पहाड़, पेड़ पौधे, झरने, और भी कुछ|

famous tourist places in Kerala
यहाँ घूमने के लिए Idukki Dam, Pine forest, Vagamon lake, Murinzupuzha waterfalls, Parumthupara view point आप प्रकृति से प्यार करते हैं तो यह जगह आपको जरूर पसंद आएगी

Munnar

यह भी हिल स्टेशन है मुन्नार में तीन नदी बहती हुयी जाती है जिसके नाम Mattupetti, Periaveri, Nallathanni है | यहाँ आपको पर्वत, घाटी, हरियाली, और खूबसूरत तीन नदी बहती हुयी भी मिल जायेगी मुन्नार में आपको कैंपिंग,ट्रैकिंग, माउंटेन क्लाइम्बिंग और बहुत सारे एडवेंचर कर सकते है

famous-tourist-places-in-kerala

अगर आपको सर्दी पसंद है तो दिसंबर से मार्च बेहतर समय है और आपको गर्मी और बारिश पसंद है तो आप अप्रैल से सितम्बर का समय चुन सकते है लेकिन ऐसे समय में बारिश बहुत बहुत ज्यादा होता है और जून और अगस्त के बारिश अपने चरम पर होता है

Read more: Famous tourist places Munnar

Kozhikode

Kozikode केरल के सबसे मशहूर शहरों में से एक है Kozikode के Kappad (कालीकट) गांव में 1498 में वास्को डे गामा भारत में सबसे पहले आये थे Kozhikode अपने समुद्री तट, हरियाली, ऐतिहासिक जगहों और समुद्री खाने के लिए मशहूर है यह केरल के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है

famous-tourist-places-in-kerala

यहाँ पर घूमने के लिए बढ़िया जगह Thikkoti Light House, Kozhikode beach, Baypore, kadalundi bird sanctuary  Mother of God cathedral, Kozzippara waterfalls और भी कुछ

Bekal

यह एक छोटा केरल के छोटा सा टाउन है जो अरब सागर से लगता है इसका इतिहास बहुत पुराना है यहाँ की खूबसूरत समुद्री तट पर बैठकर समुद्र को देखते रहना मन मोह लेता है अगर आपको आरामदायक और शाही सेवाएं चाहते है तो बेकल ताज बेकल में ठहर सकते है

famous-tourist-places-in-kerala

यहाँ आपको घूमने के लिए Nileswaram, Kappil Beach, Valiyaparamba backwater, Bekal Beach, Chandragiri Fort और Bekal Fort. जा सकते है

Kollam

कोल्लम केरल के दक्षिण पश्चिम में स्तिथ है यह अरब सागर से मिलती है यहाँ पर दुनिया की सबसे बड़ी पक्षी की मूर्ति है जो जटायु नेचर पार्क में मिलेगी यहाँ आने का सबसे बड़ा कारण यही है दूसरा यहाँ पर आपको Kollam beach, Mahatma Gandhi beach and park, Thirumullavaram beach, और Kollam Adventure Park

famous tourist places in Kerala

कोल्लम की हिस्ट्री बहुत पुरानी है इसका इतिहास बहुत पुराना है यह अरब की सबसे पुरानी पोर्ट में से एक है यहाँ से पुराने समय में व्यापार के रस्ते पुरे दुनिया के लिए खुले हुए थे और इसलिए मसाले यहाँ से दुनिया में एक्सपोर्ट किये जाते थे यह बंदरगाह रोम के शासन के समय से चल रहा था

Read More: Beautiful tourist places in Kollam

Idukki

idukki केरल का एक डिस्ट्रिक्ट है और इसे भारत का backwater कैपिटल कहते है इस डिस्ट्रिक्ट की खूबसूरती देखकर सब भोचके रह जाते है हरियाली पेड़ पौधे, घाटी, और backwater दुनिया को आकर्षित करती है और भारत ही नहीं बल्कि विदेशो से भी पर्यटक यहाँ यहाँ की हवा और खूबसूरती को महसूस करना चाहते है

Idukki

यहाँ आप घूम सकते है जैसे Idukki arch dam, Calvary mount, Thommankuthu Waterfalls, Hill View Park, Ramakkalmedu( इडुक्की की सबसे ऊंचाई), Ayyappancoil Hanging bridge, Gavi, Keezharkuthu waterfalls आशा है यह सभी जगह आपको जरूर पसंद आएगी

Kasaragod

kasargod केरल का एक जिला है जो कोच्ची से उत्तर की और है यहाँ पर सात भाषाओ का इस्तेमाल होता है यहाँ के हरे भरे पहाड़, धार्मिक स्थल, ट्रैकिंग करने की जगह और खुबसुरब नारियल के पेड़ भी मिल जाएंगे

famous-tourist-places-in-kerala

यहाँ आने पर आप इन जगहों पर जा सकते है – Malom wildlife sanctuary, Anathapura Lake, Parappa Wildlife sanctuary, Nileshwar, Valiyapparamba

Malampuzha

Malampuzha यह केरल के palakkad डिस्ट्रिक्ट का छोटा सा टाउन है यह नेचर लवर और पिक्चर कैप्चर करने के दीवाने है यहाँ के कुछ ऐसे जगह है जो बेहद खूबसूरत और मनोरंजक भी है Yakshi statue, Rock garden, Udan khatola, Fantasy park, Snake park,  Thread Garden.

Marari beach

मरारी बीच बहुत बड़ा है और इस beach की सफाई देखते बनती है beach के आस पास रहने की जगह मिल जायेगी

अरब सागर से लगती हुआ यह beach समुद्री कहानियो की याद दिला देता है

केरला आने पर आपको इस beach पर जरूर आना चाहिए यहाँ का नारियल पानी पीए और समुद्र की लहरों को देखते रहे

आशा है हमें की आपको जरूर पसंद आएगा

Tata Tea museum

यह म्यूजियम 2005 में बना था इस म्यूजियम में मुन्नार के चाय की इतिहास

और उसमे कैसे-कैसे बदलाव आता है इस चीज़ को म्यूजियम में बेहतर तरीके से दिखाया है

क्षेत्र में चाय के बाग़ान लगाने में मुन्नार के लोगों की कितनी मेहनत लगी है बारे में दिखाया गया है यहाँ फोटो और मशीन है जैसे pelton wheel, kundale valley light मुन्नार जाने वालों के लिए चाय एक आकर्षक बना हुआ TATA TEA MUSEUM में चाय की अलग अलग किस्मे देखने को मिल जाती है

Thiruvananthapuram

यह केरल का सबसे बड़ा शहर है और यह केरल की राजधानी भी है इसका नाम Trivandrum 1991 तक था  शहर में शुगर मिल, टेक्सटिले, चावल, नारियल का व्यापार किया जाता है केरल का सबसे सबसे महतवपूर्ण एयरपोर्ट इसी शहर में है

Thiruvananthapuram temple

घूमने के लिए आप इन जगहों पर Thiruvananthapuram zoo, Shanghumukham beach, Vizhinjam Lighthouse, Veli Tourist village  जा सकते है और सबसे महतवपूर्ण Shree Padmanabha Swamy temple मंदिर दुनिया का सबसे ज्यादा अमीर मंदिर है इस जगह पर जरूर जाइए

Eravikulam national park

अगर आप को जानवर देखना और पार्क घूमना पसंद है तो पर जा सकते है  यह केरल सरकार के विभाग वाइल्डलाइफ और फारेस्ट इसे चलाता है

Eravikulam national park

यहाँ देखने के लिए खूबसूरत घाटी, पहाड़, कावेरी नदी, जानवर, फूल और वॉटरफॉल भी देखने को जाता है

Varkala Beach

Varkala beach अरब सागर से सटा है यह समुद्री तट साफ़ और शांत है आप समुद्री तट पर घूमने के बाद Sivagiri Mutt और 2000 साल विष्णु मंदिर भी घूम सकते है |

यहाँ आने पर दो फायदे है पहला खूबसूरत समुद्री तट का मज़ा ले सकते है और

दूसरा यहाँ के आस पास कुछ बेहतर जगह है जहाँ आप घूम सकते है

इसके आस पास खुले में रेस्टोरेंट और भी बहुत कुछ |

Ponmudi

पोनमुडी एक हिल स्टेशन है यह खूबसूरत घाटी और हरे भरे चादर से ढकी  है इसलिए पोनमुडी को कश्मीर से भी तुलना किया जाता है, अगर आप केरल आते है तो यहाँ जरूर आईये घूमने के लिए यह भी अच्छी जगहों में से एक है

 

 

famous tourist places in Kerala

Leave a Reply

Your email address will not be published.