
famous tourist places Munnar.
इस पोस्ट “famous tourist places munnar” में पढ़ेंगे
केरल का ये जगह अपनी खूबसूरती और खासियत के लिए जाना जाता है
Tea Museum
Tea Museum को 1 अप्रैल 2005 में आम जनता के लिए खोला गया था इस म्यूजियम को कोई भी देख समझ सकता है कि इस जगह पर tea कि कितनी ग्रोथ हुयी है यह समझा जा सकता है कि चाय ने इस जगह पर खेती होने से लेकर पैक होने तक का सफर तय किया है। मुन्नार केरल की सबसे मुख्य Tea प्लांट में से एक है मुन्नार की चाय केरला ही नहीं बल्कि पुरे इंडिया में मशहूर रहा है
Mattupetty Dam
Mattupetty डैम का इस्तेमाल पानी के सरक्षण और सिंचाई के लिए बनाया गया था इस डैम को 1940 में बनाया गया था इस डैम की ऊंचाई 83.35 है और इसकी लम्बाई 237.74 है । यह हाड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट है इसका साफ़ पानी और हरियाली के कारण यह जाना जाता है अगर आपने कभी डैम नहीं देखा है तो यहाँ आप जा सकते है
Anamudi
Anamudi पर्वत का नाम है दरअसल में यह एक तमिल शब्द है इसका मतलब हाथी का सिर होता है Anamudi दक्षिण भारत की सबसे ऊँची छोटी है यह वेस्टर्न घाट पर स्तिथ है इसे साउथ का एवेरेस्ट माउंटेन भी कहते है यह केरल के इड्डुक्की जिले के पश्चिम घाट पर है यह UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट है इस पहाड़ की ऊंचाई 2695 मीटर है यहाँ बारिश के समय आना ठीक नहीं होता है क्यूंकि यहाँ बारिश बहुत होती है इसलिए बेहतर यह यह है की आप सर्दी और बारिश से पहले आये
अनामुडी साउथ इंडिया के सबसे ऊँची चोटी है इसलिए यहाँ टूरिस्ट बहुत आते है इसे दक्षिण भारत का माउंट एवेरेस्ट भी कहा जाता है यहाँ से डालते सूरज का नज़ारा देखने में ही बनता है अनामुडी पर्वत से ठंडी हवा और वादियों को मह्सुश कर सकते है
Attukad Waterfalls
मुन्नार आ रहे है तो Attukad waterfalls जरूर आइये
यहाँ का मौसम शहर के दौड़ धुप से शांति देगी। पानी आपको अंदर से तारो ताज़ा बना देगा
अगर आप चाहे तो यहाँ पर कुछ एडवेंचर स्पोर्ट का भी आनंद ले सकते है
Read More: famous tourist places Kerala
Eravikulam National Park
वेस्टर्न घाट से सटा हुआ 97 किलोमीटर वर्ग में Eravikulam National Park फैला हुआ है नेशनल पार्क में कई प्रकार के जानवर पाए जाते है इनमे कुछ ऐसे है जो लुप्त होने की कगार पर है इन्हे सरंक्षित रखा गया है पेड़ पौधे की कई प्रजाति भी इस नेशनल पार्क में है यह नेशनल पार्क इड्डुक्की जिले में स्तिथ है लेकिन ज्यादातर आपको नीलगिरि तहर ही देखने को मिलता है अगर आप जानवरो की फोटो खींचना चाहते है तो ये बेहतर जगह हो सकती है इस पार्क में ‘नीलगिरि तहर’ को सुरक्षा दिया दी गयी है यह एक तरह का बकरी जैसा लगता है इसकी संख्या बहुत ही काम है और इसलिए केरल सरकार ने इसे बचाने के लिए कदम उठाये
यहाँ जाने पर आप चाय के बागान और वॉटरफॉल और साउथ इंडिया के कुछ ऊँचे पर्वत भी देख सकते है
The Blossom Hydel Park
यह पार्क मुन्नार से तीन किलोमीटर दूर है यह आराम करने
शुकुन लेने के लिए बेहतर जगह हो सकती है यहाँ के फूलों की खुसबू मन मोह लेती है
पुरे क्षेत्र में फैला हुआ हरे मैदान , पहाड़ , फूल और पानी के फवारे यहाँ की खूबसूरती को बढ़ा देती है
Munnar Hillstation
मुन्नार का हिल स्टेशन इस जगह की जान है यहाँ आने के लिए दिसंबर से फ़रवरी का समय ठीक होता है और मार्च से मई के बीच का समय बेहतर होता है क्यूंकि बाद में गर्मी और बारिश के महीने होते है जो ठीक मौसम नहीं होता है मुन्नार समुद्र तल से 1532 मीटर की ऊंचाई पर है मुन्नार में चाय, कॉफी और मसाले की पैदावार बहुत होती है वैसे भी मुन्नार की चाय पुरे केरला और भारत में मशहूर है
मुन्नार हिल स्टेशन घूमने के अलावा भी यहाँ बहुत कुछ है
हिल स्टेशन के आस पास के गाओं और चाय के बागान में घूमना बेहद शुकुन सा मिलता है
Dream land fun & Adventure
ये एक एडवेंचर के लिए बढिये जगह है यह मुन्नार में टूरिस्ट यहाँ सबसे ज्यादा जाते है
यहाँ लोग जाने के लिए सबसे ज्यादा उत्साहित होते है ज्यादारतर बच्चो और युवाओ का मन भी रहता है
यहाँ सभी जगह कुछ न कुछ ऐसे रोमांच करने के लिए मिल जाएंगे यहाँ जाना और मज़ा करना शायद सबको पसंद आएगा मोटर व्हीकल घोड़े और दूसरे जानवर सवारी के लिए मिल जाएंगे रोमांच के लिए आप यहाँ जा सकते है
Lockhart Tea Museum
Lockhart Tea Museum यह मुन्नार में स्तिथ है इसकी स्थापना 1936 में हुयी और 2014 में आम जनता के लिए खोला गया इस Lockart tea म्यूजियम में चाय के प्रोडक्शन से लेकर चाय बनाने के बारे में बताया गया है इसमें चाय बनाने के लिए जो सामना इस्तेमाल किये जाते है वह भी इसमें रखा हुआ अगर आप चाय के बारे में जानना चाहते है तो आप यहाँ जा सकते है
Wonder valley Adventure park & Amusement Park
यह मुन्नार में स्तिथ है अगर आप जिंदगी के डेली रूटीन से थक गए है तो एक बार पार्क जाइये
यहाँ आप खेल के लिए झूले की सवारी ले सकते है और अगर पानी से मजे लेने चाहते है
तो पानी में तैरिए और मज़ा लीजिये
अपनी खूबसूरती के लिए मुन्नार टूरिस्ट को आकर्षित करता है
मुन्नार एक हिल स्टेशन है इसके खूबसूरत जगह टूरिस्ट के लिस्ट में हमेश रहती है
अगर आप कभी भी एम्यूजमेंट पार्क नहीं गए है
तो एक बार नया अनुभव करने के लिए यहाँ जा सकते है
famous tourist places munnar