September 16, 2024
Home » India ke sabse haunted jagah hindi me list

इंडिया का सबसे डरवाने जगह

इंडिया में ऐसी बहुत सी चीज़े है जिसे देख कर लोग हैरान तो होते ही है और खुश भी होते है क्योंकि इंडिया एक विशाल क्षेत्र में फैला बड़ा देश है और यहाँ आपको आश्चर्य कि चीज़ न मिले, ऐसा तो हो नहीं सकता। इस पोस्ट में हम आपको डरा देने वाली कुछ ख़ास जगहों के बारे में बताएँगे जहाँ लोग जाने से डरते है लेकिन कुछ लोग, ऐसे जगहों पर जाना रोमांच समझते है और दुनिया में बताते है कि वे यहाँ जाकर आ चुके है और दुसरो के सामने मिसाल बनते है

तो क्या आप इन जगहों पर जाना पसंद करेंगे कमेंट में अपनी राय जरूर बताएं इनमे से कुछ तो पुराने किले है जो काफी सालों से वीरान और खंडर है और इनमे से कुछ रास्ते हैं, तो जानते है वो कौन सी डरावनी जगह है जहाँ लोग जाने से डरते है। बात यह भी होती है की ऐसी जगहों पर सिर्फ एक ही कहानी नहीं बनती धीरे धीरे कई कहानियां बन जाती है।

Dow hill

इस हिल को इंडिया का सबसे डरावनी हिल स्टेशन का का ताज मिला हुआ है Dow Hill के बारे में बहुत से कहानी मीडिया और इंटरनेट में मिल जाती है । ये पश्चिम बंगाल के Kurseong में स्तिथ है Kurseong पश्चिम बंगाल का छोटा सा क़स्बा है। इस जगह के पास दार्जिलिंग सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक है ।

national-library-india-ke-sabse-haunted-jagah-hindi-me-list/

Dow Hill में रात में बहुत सुनसान और डरावना होता है कहा जाता है कि बहुत से टूरिस्ट और लोकल को इस जगह पर बिना सिर वाला लड़का देखा है कुछ का मनन है इस जगह पर दो बड़े लाल आँख वाला भयानक आकार देखने को मिला और कुछ तो मानते है कि इस जगह पर एक औरत सफ़ेद साडी पहन का चलती रहती है

Dow Hill india ke sabse darwane jagah hindi me list

लोग महसूस करते है कि कोई पेड़ के पीछे से देख रहा हो अब ये सच है कि नहीं या सिर्फ मन का वहम है ? कुछ का यहाँ तक मानना है कि Dow Hill में एक अलग ही हवा है जिससे जो लोग वहां गए वो लोग खुद को मारने पर आतुर हो गए है। कहानिया इस जगह के बारे में बहुत है लेकिन कुछ भी कहो, इस जगह को ये सारी कहानियां ने इस जगह को बहुत वीरान और डरावना बना दिया।

Kurseong में Victoria Boys High School में भी कुछ ऐसा ही दरवानी घटनाएं हुए है स्कूल के गलियारे में लडके दौड़ते हुए दिखते है फिर वे गायब हो जाते है लोग कहते है की इस स्कूल से बच्चे की रोने की आवाज आती है । कुछ कहते है की इस स्कूल में मौते भी हुए है ये सब सुनकर थोड़ा मन घबरा जाता है लेकिन क्या ये सब सच्च है या नहीं ?

Bhangrah फोर्ट कहानी, राजस्थान 

जब भी Haunted fort कि बात होती है तो इसका नाम जरूर आता है। यह किला राजस्थान में बना हुआ है और इसको 17 वीं शताब्दी में India का सबसे डरावना किला माना जाता था ऐसा इसलिए क्यूंकि यहाँ पर बहुत सी रहस्मयी घटनाये हुयी जिससे इसको haunted fort बना दिया।

Bhangragh india ke sabse darwane jagah hindi me list

कहानी ये है कि छत्र सिंह कि बेटी पुरे गांव में उसके अच्छे और बुरे स्वाभाव के लिए लोग जानते थे एक बारे एक तांत्रिक उससे प्यार कर बैठता है और उसे अपने जादुई ताकत से उसे भी प्यार करने के लिए जादुई करता है। ये बात छत्र सिंह कि बेटी रत्नावती को नामंजूर थी और अब एक बात रोचक लगती है कि रानी ने एक बोत्तल फेक कर मारी लेकिन ये बोतल बड़े पत्थर में बदल गयी जिसके नीचे दबके वह मर गया इधर तांत्रिक मरते हुए रानी, महल और गांव को अभिशाप दे देता है अगले ही साल दुश्मन सेना से लड़कर बहुत सारे लोग, सेना और इसमें रानी रत्नावती भी मारी गयी।     

Read more: famous tourist places in india state wise

डुमास तट डरवानी जगह, सूरत 

यह समुद्री तट गुजरात के सूरत में स्तिथ है यह समुद्री तट बहुत सुन्दर है यहाँ पर आस पास के लोग, कुछ ठेले वाले और टूरिस्ट दिन को घूमने आते है दिन को बहुत से लोग हँसते खेलते दिखते है लेकिन रात को बहुत ही काम लोग ही दिखते है। इसका रेत काला है इस समुद्री तट के बारे में कहा जाता है कि यहाँ रात को आवाजे सुनाई देती है कुछ लोग बताते है कि उन्हें यहाँ अलग सी फीलिंग महसूस होती है लेकिन बहुत सी लोगों का मानना है कि यह सब अफवाह है 

Dumas beach india ke sabse darwane jagah hindi me list

तो यह haunted Beach क्यों है ? कहा जाता है कि यह जगह पुराने समय में हिन्दू कब्रग्राह के रूप में इस्तेमाल किया जाता था उनकी आत्माये आस पास घूमती रहती है लोगों को लगता है वे आत्माये रात को फुसफुसाते है।

कई लोगों का मानना है की यह सच नहीं है लेकिन दूसरी ओर कुछ लोग यहाँ कुछ ख़ास न दिखने वाली पैरानॉर्मल एक्टिविटी को महसूस करते है कुछ भी हो लेकिन यहाँ रात को न के बराबर लोग दिखाई पड़ते है

शनिवारवाडा फोर्ट पुणे, डरवानी कहानी हिंदी में

इस फोर्ट के डरवाने होने के पीछे का इतिहास दर्दनाक है दरअसल नारायणराव पेशवा जो रघुनाथराव के भतीजे थे नारायणराव ने रघुनाथ राव को जेल में बंद करवा दिया था इसके प्रतिक्रिया में आनंदीबाई जो रघुनाथराव की पत्नी थी गार्डी जनजाति और नारायणराव के बीच अच्छे सम्बद्ध नहीं थे । आनंदी बाई और रघुनाथराव ने नारायण राव को गार्डी जनजाति से मरवा दिया और पास के नदी में फेकवा दिया। लोग मानते है । नारायण राव की उम्र सिर्फ 17 साल थी ।

पुरे चाँद में की रात्रि को फोर्ट से दर्दनाक और रोने की आवाज आती है । यहाँ उन लोगों के आत्माये भी है जो कई साल पहले आग में जल गए थे ।

क्या आप ऐसी जगह जाना पसंद करेंगे ?

Read more:famous tourist places munnar in hindi me list

कुलधरा, डरवाना गाऊँ

यह जगह राजस्थान में है जो जैसलमेर से लगभग 22 Km दूर स्तिथ है कुलधरा एक गाऊँ है जो पूरा खाली और वीरान है यहाँ कोई रहता नहीं है स्थायी लोगों का मानना है कि यह गाऊँ अभिशापित और भूतिया है । कुलधरा कभी खुशहाल गाऊँ हुआ करता था इस जगह पर ब्राह्मण लोग रहते थे जो राजस्थान के दूसरे जगह पाली, जैसलमेर से विस्थापित हुए थे इस जगह के लोग जैसलमेर के शाही प्राइम मिनिस्टर सलीम सिंह के अत्याचारों से परेशां होकर इस जगह को छोड़ दूसरे जगह बस गए।  कहा जाता है की गाओं की एक लड़की से जबरदस्ती विवाह करना चाहता था ।  इस जगह के भूतिया होने की वजह से यहाँ पर कुछ मूवी भी बन चूँकि है पूरी Kaalo मूवी इस जगह पर शूट हो चूँकि है ये जगह शहरी इलाको से बहुत दूर है। इसलिए ये जगह को भूतिये और वीरान अधिक बना देता है चारो और वीरान दिखता है। इसलिए इस जगह पर गर्मी में जाने से पहले पानी का बंदोबस्त कर ले ताकि कोई परेशानी न हो  

अँगरेसेन की बावली, दिल्ली

इस जगह के बारे में बताया जाता है। इस जगह पर घूमने वालो की कमी नहीं होती है इस जगह पर फॅमिली वाले, कपल और कई सारे लोग आते है कोई न कोई यहाँ पर फोटो लेते हुए जरूर दिख जाएंगे लेकिन शाम को लोग बहुत ही काम लोग यहाँ रहते है। क्यूंकि अँधेरे में ये जगह डरवानी लगती है ये इंडिया के पुरातात्विक विभाग से इसका रख रखाव किया जाता है इसका कोई ऐतिहासिक रिकॉर्ड नहीं मिलता है लेकिन ये माना जाता है की इसको महाराजा अँगरेसेन के आदेश पर 14 वीं बनवाया गया था इसका इस्तेमाल पानी के लिए करते थे पहले के जामने में एयर कंडीशनिंग नहीं हुआ करते थे इसलिए महिलाये इस जगह पर आराम करने और समय बिताने के  लिए करते थे

गोलकोंडा फोर्ट डरवाना इतिहास और अधूरा प्यार, हैदराबाद

गोलकोंडा फोर्ट को क़ुत्ब शाही वंश ने बनवाया था और ये हैदराबाद में स्तिथ है। गोलकोंडा फोर्ट अपने वैभव और इतिहास के लिए जाना जाता है। ये बहुत बड़े क्षेत्र में फैला हुआ कई लोगों का मानना है की यहाँ तारामती की आवाज़ आती है और गाने की भी आवाज़ आती है कुछ का मानना है की दीवारों पर लगी तस्वीर उलटी होती है तारामती और प्रेमवती दोनों बहन थी और एक बढ़िया डांसर और गायिका थी

Golconda scary fort india ke sabse darwane jagah hindi me listi

इसकी कहानी से शुरू करते है इस फोर्ट को मोहम्मद कुली क़ुतुब शाह ने हैदराबाद और गोलकोंडा फोर्ट को बनवाया था मोहम्मद कुली क़ुतुब शाह एक हिन्दू लड़की से भागमती से प्यार हो जाता है भाग्यनगर शहर का नाम भागमती के नाम पर ही रखा गया है ।

तारामती और अब्दुल्लाह क़ुतुब शाही

क़ुतुब शाही वंश के सांतवे सुल्तान अब्दुल्लाह क़ुतुब शाह भी एक हिन्दू लड़की से प्यार हो जाता है । जिसका नाम तारामती थी ये डांस और गायिका में बहुत अच्छी थी । गोलकोंडा फोर्ट में जो भी गेस्ट आते थे उसके सामने गायिका और नृत्य करती है वह इतना बढ़िया नृत्य और गायिका का काम करती थी कि इससे सुल्तान अब्दुल्लाह को बेहद पसंद आया वह अत्यंत सुन्दर भी थी और सुलतान तारामती से मोहब्बत करने लगे सुलतान ने इतना इम्प्रेस हुए और इसलिए तारामती को सारी शाही सुविधाएँ दी साथ ही साथ उसकी बहन प्रेमवती को ।

तारामती भी अब्दुल्लाह से मोहब्बत करने लगी तारामती को इतना प्रेम और इज़्ज़त मिली इसके बदले में तारामती ने अब्दुल्लाह के लिए गोलकोंडा में एक मस्जिद बनवायी। इन दोनों के बीच प्यार इतना ज्यादा था कि दूसरे दरबारी और गोलकोंडा के लोग तारामती से जलन होना शुरू हो गया वे चाहते थे कि सुल्तान उससे नफरत करने लगे लेकिन दोनों के बीच में मोहब्बत इतनी अधिक थी कि कोई भी उनका कुछ भी नहीं कर पाए अब्दुल्लाह उससे मोहब्बत करते थे इसलिए तारामती से विवाह करना चाहते थे

तारामती की मौत

Goldconda fort Hyderabad

दोनों के भाग्य में कुछ ओर ही लिखा था विवाह से पहले तारामती का रहस्मयी तरीके से मृत्यु हो जाती है और उन दोनों का मोहब्बत विवाह में नहीं बदल पाता है। अब्दुल्लाह तारामती के बारे में सोचते रहते थे वो कुछ समय के लिए शाही महल से दूर रहने लगे थे लेकिन वह जानना चाहते थे की तारामती की मौत कैसे हुयी इसलिए सुल्तान ने एक जांच दल बनाया लेकिन उस दल ने कुछ ख़ास नहीं कर सका और तारामती की मौत रहस्य ही रह गई । कुछ लोग कहते थे कि उसकी मौत उन लोगों ने ही किया है जो दोनों के मोहब्बत से नफरत करते थे। फिर भी कुछ नतीजे नहीं मिल पाए सुल्तान अब्दुल्लाह ने तारामती का मकबरा बनाया

लोग मानते है कि तारामती महल में गाने और नृत्य करती है कुछ ने माना है कि उसकी चीखने कि आवाज़ आती है लोकल मानते है कि सुबह में कुछ चीज़े अपनी जगह से दूसरी जगह रखी हुयी मिलती है या बिखरे हुए मिलते है ये सारी बाते इस जगह को मशहूर बना दिया है

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ कोलकत्ता डरवानी कहानी

 

1757 में मीर जफ़र नया नवाब बना इसने सबसे पहले इस जगह पर एक महल बनवाया था समय के साथ साथ इसका नाम बदला गया और इंडिया के आज़ादी के बाद इसे आम जनता के लिए खोल दिया जब कोई किताब को उसके सही जगह पर नहीं रखता है या किताब को एक जगह से दूसरे जगह पर रख देता है तो उसे अजीब सी आवाज़ सुनाई देती है कुछ का कहना है कि जब वे किताब अकेले में बैठे रहते हुए पढ़ते है तो उसे चलने के आवाज़ सुनाई देती है ऐसा कहा जाता है कि ये एक औरत कि आत्मा है कुछ का मानना है कि इस बिल्डिंग को बनाते हुए कुछ लेबर रहस्मयी तरीके से मौत हो गयी जिससे ये दरवानी हो गई

इसी लिब्ररेरी में एक तहखाना मिला है जिसके बारे में बताया गया है कि इसमें किसी को यातना दी गयी होगी इसी के विपरीत में दूसरे लोग मानते है कि यहाँ खज़ाना रखने में इस्तेमाल किया जाता होगा।

दिल्ली कैंट हॉरर

दिल्ली का ये जगह वैसे तो दिन में बहुत भीड़ होती है बस, कार, मोटरगाड़ी की भीड़ दिन में इसे बहुत व्यस्त बनाती है लेकिन इस जगह को डरावना बताया गया है क्या ये जगह डरवाना है ? ये बात हमें उन लोगों से पता चलती है जो यहाँ से गुजरे होंगे और कुछ अलग इस जगह  के बारे में महसूस किया हो । कुछ लोगों ने इस जगह को बहुत डरवाना बताया है

भूतिया कैसे ?

लोग बताते है की इस जगह पर एक औरत का एक्सीडेंट हो गया था और वह लोगों से मदद की गुहार लगा रही थी लेकिन जो व्यक्ति उसकी मदद करता है  उस व्यक्ति का कोई पता नहीं लगा पाता है

इस जगह पर रात में जो गाडी यहाँ से गुजरती है उससे ये सफ़ेद साडी वाली महिला मदद मांगती है जो पुरुष या महिला इसकी मदद करती है उसका क्या होता है इस बारे में किसी को पता नहीं चलता है दूसरी तरफ जो पुरुष या महिला उस सफ़ेद साडी वाली महिला की मदद नहीं करता उसे वह छोड़ती नहीं है । इस तरह से उस महिला की मदद करने पर भी फंसना है और न मदद करने पर भी फंसना है

 

इस पोस्ट में सभी बाते किसी भी अन्धविश्वास को बढ़ावा देना बिलकुल भी नहीं है लेकिन अपनी सुरक्षा के लिए आप इन जगहों पर जाने से पहले कुछ सावधानी जरूर बरते

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.