September 16, 2024
Home » Indian youtubers who is travelling around the world
eiffel-tower

Indian who is travelling around the world

हेलो दोस्तों आज हम आपको भारत के दस ऐसे लोगों से परिचय कराना चाहते है जो दुनिया घूम रहे है और ये लोग अपना और घूमने का खर्चा यूट्यूब की कमाई से निकालते है। ये कम पैसो में देश दुनिया घूमने का तरीका बताते है अगर आपको घूमने के रूचि है तो इनका यूट्यूब या इनके इंस्टाग्राम के प्रोफाइल में जा सकते है। इनके आज यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर लाखो में सब्सक्राइबर और फॉलोवर है।

आइये देखते है वो कौन से शख्स है जिनके बारे में हम आपको बात रहे है।

Indian youtubers who is travelling around the world

Varun Vagish

वरुण इंडिया के जाने माने यूटूबेर में एक है इनके यूट्यूब पर 15 लाख से भी अधिक सब्सक्राइबर है। इनका टूरिस्ट हेल्पलाइन के नाम से एक वेबसाइट है जिस पर वह ब्लॉग्गिंग भी करते है । ट्रैवेलिंग करने से पहले वह जौर्नलिस्ट थे।  इन्हे देश का “नेशनल टूरिज्म अवार्ड” से सम्मानित किया गया है। वरुण पिछले 15 सालों से दुनिया घूम रहे है। कम पैसो में घूमना, टिप्स एंड ट्रिक्स, पासपोर्ट, वीसा, और कई सारे जरुरी बाते अपने यूट्यूब चैनल और ब्लॉग में बताते रहते है।

ये दुनिया के कई सारे देश जा चुके है इनमे से बांग्लादेश, म्यांमार,  रूस, अमेरिका, थाईलैंड, सर्बिआ, मॉरिशस, ओमान, किर्ग़िज़स्तान, कजाखस्तान, साउथ कोरिया, पाकिस्तान, डोमिनिकन रिपब्लिक, कनाडा, वैटिकन सिटी, इटली, टर्की, जॉर्जिया, मिस्र, ऑस्ट्रिया, चेक रिपब्लिक, अफगानिस्तान और भारत के कई राज्य शामिल है। इन देशो के अलावा भी कई देश हो सकते है। वरुण टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कई बार न्यूज़ पेपर के आर्टिल्स में उनका नाम लिखा गया है।

यूट्यूब चैनल: Mountain Trakker

ब्लॉग: Touristhelpline.com

Himanshu Sangwan

हिमांशु सांगवान हरियाणा से है यूट्यूब पर ट्रैवेलिंग व्लॉगिंग करते है इनके यूट्यूब चैनल पर करीब 14 लाख सब्सक्राइबर है ये अपने यूट्यूब चैनल पर डेस्टिनेशन के बारे में बढ़िया जानकारी के लिए जाने जाते है हिमांशु सांगवान के टूरिस्ट डेस्टिनेशन की बात करे तो वह भारत के नार्थ ईस्ट, केरला, दूसरे राज्य घूमे है। घूमने के दौरान उनके कई सारे दोस्त बने जो ट्रैवेलिंग यूटूबर है।

अगर हम विदेशों की बात करे तो वह 25 से ज्यादा देश घूम चुके है। उनमे से कुछ देश सऊदी अरब, कीर्गिस्तान, उज़्बेकिस्तान, ताजीकिस्तान, श्रीलंका, ईरान, बांग्लादेश, अर्मेनिआ, अफगानिस्तान, जॉर्डन, उक्रैन, अज़रबैज़ान, जॉर्जिया, मंगोलिया, सर्बिआ, अभी फिलहाल वह भारत के नार्थ ईस्ट को एक्स्प्लोर कर रहे है। घूमने के दौरान ही शिवम् मंगोलिया के व्लॉग में मिला जिसके बारे में हम आगे बात करते है।

यूट्यूब चैनल:Nomadic indian

Shivam

शिवम् की उम्र लगभग 20  साल है और वह 1 अगस्त 2019 में यूट्यूब शुरू किया था आज ट्रैवेलिंग चैनल में सबसे जल्दी ग्रो चैनल शिवम् का रहा है। शिवम् 12 वीं कक्षा तक पढ़ा है। वह बिहार के मुंगेर जिले से है। वह भारत को हिट्चकींग करके 19 राज्ये घुमा इसके बाद इंडिया के बहार घूमने का फैसला किया । शिवम् बताते है की जब वह 13-14 साल के थे तो ट्रेवलिंग में रूचि रहती थी और मैप को देख कर वह उत्साह में रहते है।

अपनी पढाई के लिए कोटा में गए लेकिन पढ़ाई में मन नहीं लगा और वह वहां से निकलकर लदाख, मनाली, शिमला और अमृतसर गए। इसके बाद वह यूट्यूब पर वीडियो देखते थे। एक दिन वह भारत के बहार घूमने के फैसले किये। वह इंडिया से साउथ अफ्रीका का हिट्चकींग करेंगे।

ट्रेवलिंग करते वक्त शिवम् के भी कई दोस्त बने है। शिवम् की पहचान वरुण वागीश, हिमांशु सांगवान, नवांकुर चौधरी और कई यूटूबर से पहचान हुयी। शिवम् कई सारे देश घूम चूका है।

Mallu Traveller

मल्लू ट्रैवलर का को होस्ट चलाने वाले का नाम शाकिर शुभान है जो केरला से है इनका सारा वीडियो लगभग मलयालम भाषा में है। शाकिर शुभान का फोकस मलयालम जनता है। इनके पास इंडिया के सबसे बड़े ट्रैवेलिंग यूट्यूब चैनल है मल्लू ट्रैवलर के यूट्यूब चैनल पर 26 लाख सब्सक्राइबर है जिससे ये इंडिया के सबसे बड़े ट्रैवलर व्लॉगर है।

कमाए

Leave a Reply

Your email address will not be published.