
Ivory coast brief history fact flag profile
हेलो दोस्तों आज हम आइवरी कोस्ट देश के बारे में बहुत सारी बाते जानेगे
Ivory coast को cote d’voire भी कहा जाता है यह नाम फ़्रांसिसी भाषा में बोला और लिखा जाता है| यह देश पश्चिमी अफ्रीका में स्तिथ है इसकी दो राजधानी है पहला Yamoussoukro यह राजनीतिक राजधानी है और दूसरा इकनोमिक राजधानी Abidjan यह राजधानी होने के साथ साथ देश का सबसे बड़ा शहर भी है
दरअसल यहाँ फ्रांस का शासन हुआ करता था इसलिए इंग्लिश भाष में Ivory Coast और फ्रांसीसी में cote d voirr कहते हैं |
Ivory Coast cocoa country profile
दरअसल यहाँ फ्रांस का शासन हुआ करता था अंग्रेजी में Ivory Coast कहते है और दूसरे ओर फ्रेंच भाषा में cote d voirr कहते हैं | इस देश का बॉर्डर पश्चिम में Liberia और Guninea पश्चिम में Bamako, Burkina Faso और Ghana से लगा हुआ है Ivory coast में 12 डिस्ट्रिक है और 2 डिस्ट्रिक्ट ऑटोनोमस शहर है इनके नाम Abidjan और Yamoussoukro है iska क्षेत्र 3,22,463 किलोमीटर वर्ग है देश की GDP per capita 5,360 डॉलर है यहाँ कई जातिया है और उनकी अपनी भाषा है इस देश पर फ्रांस का शाशन हुआ करता था इसलिए इस पर फ्रांस का प्रभाव हुआ है इसलिए फ्रांस आइवरी कोस्ट की आधिकारिक भाषा है देश में फ्रेंच के अलावा भी कई भाषा का इस्तेमाल होता है Baoule, Dyula, Dan, Nouchi, Cebaara जैसी भाषा का इस्तेमाल किया जाता है
Nouchi भाषा आइवरी कोस्ट के लोगों में लोकप्रिय हो रहा है यह भाषा स्कूल, collage में भी पढ़ाते है आइवरी कोस्ट के युथ अपनी संस्कृति को बचाने के लिए Nouchi भाषा का इस्तेमाल कर रहे है और उसका प्रचार भी कर रहे है
Cocoa एक पदार्थ होता है जिसका इस्तेमाल चोकोलेट बनाने में इस्तेमाल होता है इससे चॉकलेट का स्वाद बढ़ जाता है दुनिया का 30-35% Choco पैदा यही होता है यह महंगे चॉकलेट में इस्तेमाल होता है जैसे Nesla cadburry में । इसलिए Ivory Coast को चॉकलेट देश भी कहा जाता है । देश की इकॉनमी एग्रीकल्चर, कॉफ़ी और चोको पर निर्भर करता है
Ivory coast demographic
आइवरी कोस्ट में Sassandra , Bandama , Komoe ये तीन महत्वपूर्ण नदी बहती है इसलिए इस देश में लगभग 75% भाग में खेती की जाती है देश की सबसे बड़ी रिवर Bandama नदी है । देश में 1200 से अधिक जानवरों की प्रजातियां पायी जाती है हाथी, बन्दर, और पैंथर और 4700 पेड़ और पौधे की प्रजातियां पायी जाती है । माउंट निम्बा देश का सबसे ऊँचा पहाड़ है जो तीन देशों से सटा हुआ है पहला Ivory coast ,Liberia और Guinea है
इस देश में रहने वाले लोगों की Ivorian कहते है । देश की Akan जाती 42%, Gur 18%, Northern mande 16%, Krou 11%, Southern mande 10%, 3% बाकी दूसरी जातीय है देश में 37% मुस्लिम और 44% क्रिस्चियन आबादी है Animism 10% और बाकी दूसरे धर्म है
Ivory Coast Brief History
1986 में आइवरी कोस्ट का नाम “cote d voirr” आधिकारिक कर दिया चूँकि यह फ़्रांसीसी नाम है । इसका इस्तेमाल इंग्लिश और दूसरी भाषा में ट्रांसलेट करना प्रतिबंदित कर दिया लेकिन इंटरनेशनल मीडिया इस देश को Ivory Coast नाम ही इस्तेमाल किया जाता है देश की आधिकारिक भाषा फ्रेंच भाषा है फ्रांस ने अफ्रीका के पश्चिमी हिस्से पर राज किया है उन्ही में से एक आइवरी कोस्ट भी है 1880 के अंत से पश्चिमी हिस्से के समुद्री तटों पर बसे क्षेत्रों पर अपना कण्ट्रोल किया
Ivory coast को 1842 में फ्रांस का गु़लाम हो गया लेकिन बहुत लम्बे समय तक फ्रांस का गुलाम होने के बाद 1960 में Ivory coast को आज़ादी मिली Felix Houphouet बोइनी आइवरी कोस्ट को आज़ाद करने में अहम् भूमिका निभाई देश की तरक्की में भी अहम् भूमिका निभाई Felix ने फ्रांस के साथ अच्छे रिश्ते बनाये और देश के आज़ाद होने के बाद Felix Houphouet देश का पहला प्रेजिडेंट बने इन्होने देश के किसानो को उनके फसल का सही मूल्य दिलाया देश में 70 के अंत में देश कोको, पाइनएप्पल और palm आयल का एक्सपोर्टर्स में अफ्रीका के दूसरे देशों से बहुत आगे हो गया था कुछ समय के बाद Felix Houphouet कुछ विवाद में फंस गए और उनकी तबियत ख़राब होने लग गयी और वह 1993 में ख़त्म हो गए Felix के बाद Henri Konan प्रेजिडेंट बने
Ivory कोस्ट में दो बार सिविल वॉर हो चूका है पहला 2002 में और दूसरा 2011 में हुआ
आज देश में unitery presidential constitutional republic गवर्नमेंट है
Facts that you need to Know everthing about Ivory Coast
रोमन कैथोलिक चर्च की बात करे तो दुनिया का सबसे ऊँचा चर्च The Basilica of our lady of Peace of Yamoussoukro है यह Ivory Coast में है यह 1989 में बनकर तैयार हो गया चर्च की ऊंचाई 158 मीटर है ।
Kingdom of Savi, एक जगह का नाम है जो Ivory Coast में स्तिथ है जहाँ 1991 में माइकल जैक्सन गए थे | उनको सम्मान देने के लिए स्थानीय लोगों ने माइकल जैक्सन को अपना राजा घोसित कर दिया
Ivory coast में गरीबी बहुत है लेकिन विकाश होने के कई अवसर दिखते है | टोगो, बेनिन, गिनी बिस्सौ, बुर्किना फासो, नाइजर और कई अफ्रीका के कई देशों में एक ही करेंसी का उपयोग होता है उन्ही में से एक देश आइवरी कोस्ट भी है ये करेंसी west African Franc है ।
देश में कुछ खास घूमने के लिए जगह है st.Paul’s Cathedral, Comoe national park, The Crocodile House, The Jardin Botanique de Bingerville, The Beaches Of Grand Bassam, The Waterfalls at Man, Pyramids Building, Paradisia Abidjan, Sassandra, The Cibilization Museum और जो ऊपर भी बताया गया है Basilique Notre-Dame de la Paix.
आइवरी कोस्ट पश्चिमी अफ्रीका में सबसे मज़बूत इकॉनमी में से एक है लेकिन आइवरी कोस्ट में रहने के लिए खर्चा अमेरिका से बहुत कम है
आज़ादी होने के बाद से ही यह देश कई परेशानियों से लड़ा है लेकिन इसकी इकॉनमी तेज़ी से बाद रही है । इससे यह जरूर दीखता है की इस देश के लोगों में आगे बढ़ने के लिए चाहा है
Know everthing about Ivory coast में आपको कुछ नयी जानकारी मिली होगी पूरा पढ़ने के लिए धनयवाद