Kazakhstan country profile brief history
इस देश का आधिकारिक नाम रिपब्लिक ऑफ़ कजाखस्तान है दुनिया का 9th बड़ा देश है दुनिया का सबसे बड़ा land locked country है जिसका मतलब होता है जो बाकी देशों केे बॉर्डर जमीनी तौर पर घिरे होते है इसकी वर्तमान आधिकारिक राजधानी Nur-Sultan है और आधिकारिक रूप से Asthana भी है | इससे पहले Almaty राजधानी हुआ करती थी लेकिन वह चीन देश के बॉर्डर के करीब था कजाखस्तान का क्षेत्र 2,724,900 km² है Kazakhstan muslim and secular country इसके बारे में भी बात करते है
यहाँ के लोग Kazakh भाषा का इस्तेमाल करते हैं लेकिन फिर भी रुस्सियन का इस्तेमाल लोग करते है देश में Tenge करेंसी को इस्तेमाल में लाया जाता है |
country profile Kazakhstan
देश की सबसे बड़ी वाणिज्यिक और सांस्कृतिक केन्द्र Almaty है यह देश की कैपिटल Asthana से भी बड़ी सिटी है यहाँ Central state म्यूजियम है जिसके अंदर देश के इतिहास, कला को दिखाया गया है
23 मार्च 2019 में इसका नाम बदल कर Nur Sultan कर दिया गया | देश की राजधानी इसलिए बदल दिया गया ताकि देश केे सबसे लोकप्रिय नेता को याद और सम्मान दिया जा सके Nur Sultan देश के पहले प्रेजिडेंट थे और कजाखस्तान में तीन दशक तक प्रेजिडेंट रहे|
CSTO जिसका फुल फॉर्म होता है Collective Security Treaty Organisation है यह एक सैनिक संस्था है इसमें कजाखस्तान, रूस, सेंट्रल एशियाई कंट्री है | इस संस्था में बहुत से देश है जिसमे कजाखस्तान भी शामिल है कजाखस्तान के अलावा जैसे अर्मेनिआ, बेलारूस, रूस, ताजिस्तान, अफगानिस्तान, सर्बिआ शामिल है |
यह देश UN का मेंबर है और इंटरनेशनल संस्थाओ सदस्य भी है जैसे WTO, CIS, Eurasian, Economic Union, CSTO, SCO OSCE OIC और TURKSOY
CSTO में शामिल यह देश NATO में शामिल नहीं हो सकते है | कजाखस्तान में रुस्सियन भाषा बोली जाती है
रूस अपना राकेट कजाखस्तान से ही लांच करता है Baikonur Losmodrome यह कजाखस्तान से 2050 तक रेंट पर ले रखा है वास्तव में 1991 से पहले Kazakhstan में चला गया इसलिए रूस ने कजाखस्तान से यह किराये पर ले लिया यहाँ जाने केे लिए शामिल है आपको कजाखस्तान से वीसा, पासपोर्ट नहीं बल्कि रूस से लेना पड़ेगा |
कजाखस्तान सेंट्रल एशिया की सबसे बड़ी इकॉनमी है ही यह आयल, उरेनियम का एक्सपोर्टर है | कजाखस्तान 16january 1991 में आज़ाद हुआ यह सेंट्रल एशिया में सबसे बड़ी आबादी वाला देश है
रूस ने Sputnic The first Artificial settelite मानव इतिहास में सबसे पहले भेजा यही से Vostok पहला इंसान Yuri Gagrin यही से भेजा गया था| दुनिआ का पहला low enriched Ureniam Bank Kazakhstan में खोला गया
Kazakhstan Muslim and secular country
यह एक बहुल मुस्लिम देश है | यहाँ के constitution में इसलाम को स्पेशल दर्ज़ा नहीं दिया गया है जैसा की बाकी मुस्लिम देश में सविंधान में विशेष दर्जा दिया जाता है यह लगभग एक सेक्युलर देश है जहाँ किसी धर्म को महत्त्व नहीं देते हैं |
वैसे तो पापुलेशन के हिसाब से इंडोनेशिया सबसे बड़ा मुस्लिम कंट्री है लेकिन जमीन के हिसाब से कजाखस्तान सबसे बड़ा देश है
देश के सविंधान के मुताबिक देश का कोई धर्म नहीं है मतलब यह देश सेक्युलर है कजाखस्तान में लोगों को आज़ादी है । देश के सविंधान के हिसाब से देश में लोकतंत्र है
कजाखस्तान फिर भी OIC का मेंबर है OIC जिसका पूरा नाम organisation of Islamic cooperation है
देश में 72 प्रतिशत मुल्सिम रहते है 23 प्रतिशत ईशाई धर्म को मानते है और 5 प्रतिशत दूसरे धर्म को मानते है देश की पापुलेशन 2020 में लगभग 180 मिलियन था देश की 45 प्रतिशत आबादी गाओं के इलाको में रहती है और दूसरी ओर 56 प्रतिशत शहरी इलाको में रहती है कजाखस्तान के बहुत बड़ा देश है विशाल क्षेत्र के हिसाब से देश की आबादी बहुत काम है इसलिए सेंट्रल एशिया के देशों में इसकी पापुलेशन की डेंसिटी बहुत काम मिलेगी
Geo Kazakhstan
कजाखस्तान दुनिया का सबसे बड़ा लैंड लॉक्ड कंट्री है इसका मतलब की इसका समुद्र से सटा हुआ देश नहीं है । यह देश दूसरे देश के बॉर्डर से लगता है इसका सबसे बड़ा बॉर्डर रूस से लगता है जो की 7591 किलोमीटर है उज़्बेकिस्तान से 2351 किलोमीटर बॉर्डर है इसी तरह से चीन से 1783 किलोमीटर, किर्ग़िज़स्तान से 1242 किलोमीटर और तुर्कमेनिस्तान से 426 किलोमीटर है
देश में छोटे बड़े नदी को मिलकर देश में लगभग 8500 नदियां है फिर भी देश का लगभग 44 प्रतिशत हिस्सा रेगिस्तानी है 5.5 प्रतिशत हिस्सा जंगली है कजाखस्तान में नदी के अलावा भी झील भी बहुत अधिक है
देश में नूर सुल्तान , अल्माटी, Shymkent और Aktobe सबसे बड़े शहरों में से है अल्माटी शहर चीन देश के बॉर्डर के नज़दीक है वही नूर सुल्तान शहर कजाखस्तान के उत्तरी सिरे की ओर है कजाखस्तान का सबसे इम्पोर्टेन्ट एयरपोर्ट्स अल्माटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट है जो सबसे ज्यादा व्यस्त रहता है इसके अलावा Nursultan Nazarbayev इंटरनेशनल एयरपोर्ट ओर Aktau इंटरनेशनल एयरपोर्ट है ।
Kazakhstan Politics and system
कजाखस्तान में Unitary स्टेट है और यहाँ presidential सिस्टम है यहाँ दो हाउस होते है पहला लोअर हाउस जिसे Mazhilis और upper house जिसे सीनेट कहते है Mazhilis में 107 प्रतिनिधि होते है मज़हिलीस के प्रतिनिधि को पांच साल का कार्यकाल होता है और अगर हम दूसरी ओर सीनेट की बात करे तो सीनेट के मेंबर के कार्यकाल 6 वर्ष का होता है
देश में मुख्य पार्टी 3 से चार है पहला Nur otan, Ak zhol Democratic पार्टी, communist people’s पार्टी और Auyl Democratic patriotic पार्टी
Economy
यह देश सेंट्रल एशिया में सबसे समृद्ध देश है रूस से अलग होने के बाद से ही इसकी इकॉनमी बढ़ती रही है और आगे भी बढ़ेगी क्यूंकि देश में विदेशी इन्वेस्टमेंट बढ़ रहा है
यह देश कॉपर, गोल्ड, क्रोमीटस, जिंक, molybdenum और सिल्वर जैसे पदार्थ प्रचुर मात्रा में मिलता है यह देश इसे एक्सपोर्ट करता है देश में प्राकृतिक आयल और कोयला भी पाया गया है आयल की मात्रा के हिसाब से कजाखस्तान का दुनिया में 9 वां स्थान है यह कृषि क्षेत्र में हो रहे उत्पादन को भी एक्सपोर्ट करता है इनमे से गेंहू, चावल, और कॉटन है
यहाँ की ह्यूमन डेवलपमेंट इंडेक्स में यह देश का अच्छा स्थान है इस देश में गाड़ी लोग राइट हैंड की ओर चलाते है
Kazakhstan muslim and secular country इस पोस्ट में बस इतना ही