February 3, 2025
Home » Kuwait borders country fact: most valuable currency in the world

kuwait borders 

कुवैत का बॉर्डर सऊदी अरब और इराक से लगता है । इसका बहुत बड़ा भाग पर्शियन गल्फ से लगता है जो की समुद्र है इसका लोकेशन बहुत ही अहम् है इसकी राजधानी कुवैती सिटी है कुवैत सिटी में कुवैत का इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। कुवैत सिटी के अलावा Hawalli, Salwa, Salmiya, Al Ahmadi, jahra जैसे बड़े शहर है  कुवैत का  तट कुवैत की खाड़ी से लगती है यहाँ कुवैत का फ्री ट्रेड जोन है इस जोन को देश का दूसरा बड़ा भाग समुद्र से होते हुए जोड़ती है असल में समुद्र में एक बहुत बड़ा ब्रिज है जिसका नाम शेख जबेर अल- अहमद अल-सबह कॉज़वे है जिसे बनाने में 3.6 बिलियन US डॉलर लगे  

 यह देश 57 प्रतिशत अरबी है 41 प्रतिशत एशियाई है और बाकि दूसरे एथीनिसिटी है धर्म की बात करे तो देश में इस्लाम 74 प्रतिशत  और 18 प्रतिशत ईशाई है बाकी दूसरे धर्म से है सबसे बड़ा शहर है इस देश में lagbhag 43 लाख लोग रहते है । यहाँ  इस देश की खास बाते बहुत है  

आज कुवैत की मिडिल ईस्ट कंट्री में एक बहुत ही अहम् देश है इस देश में दुनिया का सबसे बड़ा ओपेरा हाउस है इसका नाम शेख जबेर अल- अहमद कल्चरल सेण्टर है 

Kuwait country profile

इस तरह से कुवैत को स्वतंत्रता 1964 में ब्रिटेन से मिली नवंबर 1962 में सविंधान बनाया गया | कुवैत में सविंधान में इस्लाम है लेकिन कुछ हद तक सेक्युलर कंट्री है यहाँ ईसाई भी है ये माइनॉरिटी के रुप में है यहाँ पर धार्मिक स्वतंत्रता है | कुवैत में  महिलाओ को वोट देने का अधिकार देता है

विश्व बैंक केे अनुसार कुवैत बहुत अमीर देश है देश की मुद्रा कुवैती दीनार है और यह दुनिया की सबसे महँगी मुद्रा है यह यूरो, डॉलर से भी ज्यादा है कुवैत दुनिया के सबसे अमीर देशो में से चौथे नंबर पर अपना स्थान रखता है | कुवैत GCC(gulf Cooperation Council) में दूसरे नंबर पर अमीर है यह साइज के हिसाब से छोटा देश है

देश में करीब 3 मिलियन से ज्यादा लोग रहते है हम कुवैत केे borders, Brief history, economy, और religion केे बारे में और भी बातें जानेगें

इस देश केे पास पानी नहीं है | कुवैत की आबादी समुद्र के करीब रहती है और यहाँ पीने के पानी की बहुत बड़ी समस्या है इसलिए पानी की समस्या को खत्म करने के लिए desalination की जाती है यह प्रकिया काफी महंगा है यही कारण है कुवैत में पेट्रोल से महंगा पानी है | UAE, सऊदी अरब, क़तर में भी यही प्रकिया है | Desalination के फर्म के पास बहुत सुरक्षा की जाती है ताकि कोई समस्या आने पर निपटा जा सके

kuwait borders history fact
kuwait Oil Cargo

Kuwait History

कुवैत का सरहद इराक़ और सऊदी अरब से लगता है और पूर्व में पर्शियन गल्फ से लगता है कुवैत में करीब 60 प्रतिशत मुस्लिम सुन्नी है और 35-40 प्रतिशत शिया मुस्लिम है 2 अगस्त 1990 की घटना में इराक़ ने कुवैत पर हमला करके उस पर कब्जा कर लिया अगर हम थोड़ा इतिहास में जाए तो पता चलता है की इराक़ ने ईरान पर 1980 में हमला करके उसकी जमीन हथिया ली | इसके लिए कुवैत ने इराक़ को 15 बिलियन दिए लेकिन इराक़ और ईरान के बीच युद्ध में इराक़ हार गया और इराक़ को कुवैत को 15 बिलियन वापस देने था और विश्व बैंक और दूसरी संस्थाओ को कर्ज़ा वापस भी देने थे

इराक में सद्धाम हुकूमत कर रहा था उसने सोचा कि कुवैत पर हमला करके कुवैत को अपने अधीन कर लेगा फिर इसके बाद वो कर्ज़ा वापस भी नहीं करेगा इसलिए उसने कुवैत पर हमला कर दिया कुवैत ने अमेरिका से मदद माँगता है और उसे मिली भी और अमेरिका कुवैत को इराक़ से बचा लेता है |

कुवैत और अमेरिका के बीच अच्छी दोस्ती है जहाँ इराक़ ने कुवैत पर हमला किया था तब अमेरिका ने ही कुवैत को बचाया  था

शायद आपको कुवैत केे borders, Brief history, economy, और religion केे बारे में हमारी इस post से फायदा हुआ होगा

Kuwait Economy

यहाँ की जीडीपी per capita दुनिया में टॉप रैंक में से एक है कुवैत की सरकार ज्यादातर पेट्रोलियम को बेचकर कमाती है यह देश ईंधन को एक्सपोर्ट करके अपनी मज़बूत करती है लेकिन पेट्रोलियम के अलावा भी देश में कुछ ऐसी चीज़े है जिसे कुवैत को इकॉनमी को मज़बूत करने मदद मिलती है  कुवैत देश  स्टील की मैन्युफैक्चरिंग में भी दुनिया के टॉप रैंक लिस्ट में शामिल है कुवैत आयरन, स्टील, जीवाश्म ईंधन, कॉपर, एयरक्राफ्ट और स्पेसक्राफ्ट जैसी चीज़ो को एक्सपोर्ट करता है 

कुवैत केे पास दुनिया केे 10% oil है | इसलिए कुवैत अपनी इकॉनमी मज़बूत रखने में मदद कर पाता है कुवैत की सरकार अपने देश की इकॉनमी को बेहतर तरीके से संभाल रखा है देश में रिन्यूएबल एनर्जी पर भी काम चल रहा कुवैत विंड और सोलर ऊर्जा पर धयान दे रहा है

इस देश की करेंसी कुवैती दीनार है जो दुनिया की सबसे मज़बूत करेंसी है और दीनार most valuable currency in the world दरअसल यह करेंसी कुवैत की सरकार के द्वारा निर्धारित होती है क्यूंकि तेल और पेट्रोल के दाम कभी स्थिर नहीं रहते इसलिए कुवैत की सरकार अपने देश की इकॉनमी को स्थिर रखने के लिए और विदेशी निवेश को आने के लिए देश की करेंसी के दाम स्थिर रखती है  

कुवैत सिटी में कुवैत का फ्री ट्रेड जोन है जहाँ पर सरकार के द्वारा बहुत सेवाएं दी जाती है फ्री ट्रेड जोन देश की इकॉनमी को बढ़ने के लिए बहुत योगदान देता है 

कुवैत में टूरिस्ट सेक्टर बहुत फ़ैल रहा देश में हर साल टूरिस्ट आते रहते है 

टूरिस्ट की संख्या कुवैत में हर साल बढ़ रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *