
Great History Lithuania country in Hindi.
लिथुआनिया पहला देश था जो सोवियत यूनियन से सबसे पहले अलग हुआ था ।
इस देश के बारे में geogrphy, पॉलिटिक्स, इतिहास और भी जरुरी बाते इस पोस्ट में जानेंगे
यह देश का इतिहास हज़ारो साल पुराना है जैसे पूर्वी यूरोप का सबसे पुराणी यूनिवर्सिटी कौन सी है ?
इस देश का आधिकारिक नाम रिपब्लिक ऑफ़ लिथुआनिया नाम है । देश का सबसे बड़ा शहर विलिनियस है ।
लिथुआनिया पहला देश था जो USSR से टूटकर नया देश बना था लिथुआनिया बाल्टिक देशों में सबसे बड़ा देश है।
क्या आपको पता है इस देश में दो आज़ादी के दिन मानते है पहला 11 मार्च और दूसरा 16 फेब्रुअरी को मानते है ऐसा इसलिए क्यूंकि 11 मार्च 1990 को यह देश के लोग देश में फ्री इलेक्शन, और सोवियत यूनियन से आज़ादी के लिए मनाते है, दूसरा 16 फेब्रुअरी को यह देश इसलिए मनाते है क्यूंकि 16 फेब्रुअरी, 1918 को लिथुआनिया के लोगों ने अपने देश को सवतंत्र, संप्रभु और लोकतान्त्रिक देश घोसित किया।
Lithuania Geography
लिथुआनिया देश बाल्टिक समुद्र से पास लगता है लिथुआनिया का क्षेत्र 65,300 Km² है इस देश के दक्षिण-पूर्व में बेलारूस, उत्तर में लाटविया, दक्षिण में पोलैंड और उत्तर-पश्चिम में ही रूस के केलिनिनग्राद से सटा हुआ है । यह अपना बहुत बड़ा बॉर्डर बेलारूस और लाटविया के साथ बांटता है । इस देश में तीन बड़े-बड़े शहर है Klaipēda ,Kaunas और Vilnius है। Vilnius शहर बेलारूस से 40 किलोमीटर की दुरी पर स्तिथ है । Vilnius शहर लिथुआनिया की राजधानी है और 401 km² में फैला सबसे बड़ा शहर भी है Kaunus दूसरा सबसे बड़ा शहर है और Klaipēda तीसरा सबसे बड़ा देश है।
लिथुआनिया एक खूबसूरत देश है
इसका भौगोलिक स्तिथि भी बहुत सुंदर है यहाँ के खूबसूरत वन और समुद्री किनारा इसकी खूबसूरती को बढ़ा देती है
यह सारे चीज़ टूरिस्ट को आकर्षक बनाते है ।
Read more:Estonia capital currency population
Population, Gender, Life expectancy
इस देश में लिथुआनियाई भाषा बोली जाती है । यहाँ ज्यादातर लिथुआनिया के 86 प्रतिशत से ज्यादा लोग लिथुआनिया के लोग ही रहते है 5 प्रतिशत पोलैंड के 4.5 प्रतिशत रूस, 1 प्रतिशत बेलारूस, 1 प्रतिशत यूक्रेन के लोग रहते है । कुछ प्रतिशत बाकी दूसरे देश के लोग रहते है। देश में आबादी 2020 में सिर्फ 27 लाख थी। यहाँ की आबादी 1990 से लगातार कम हो रही है । हालाँकि देश की आबादी 1990 तक लगातार बढ़ रही थी और उसके बाद इसकी आबादी लगातार घट रही है ।
लिथुआनिया में महिलाओ की संख्या पुरुषो से अधिक है । वर्ल्ड वॉर-2 से 1990 तक दोनों पुरुष और महिलाओ कि संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी लेकिन उसके बाद महिलाओ और पुरुष की संख्या में भी कमी आयी है । इसका मतलब यह है कि घटती आबादी लिथुआनिया की सबसे बड़ी परेशानी में से एक हो सकती है।
Religion
लिथुआनी में ज्यादातर लोग रोमन कैथोलिक को मानते है । इनकी आबादी 77 प्रतिशत और रुस्सियन ऑर्थोडॉक्स की संख्या सिर्फ 4 प्रतिशत ही है और 10 प्रतिशत किसी धर्म को नहीं मानते है । बाकी कुछ पुराने धर्म को मानते है और इनमे से कुछ सुन्नी मुस्लिम, Jewish, ग्रीक ऑर्थोडॉक्स, और कुछ Lutheren को मानते है।
इस देश में एक जगह का नाम ” Hill of crosse” है जहाँ पर बहुत सारे Cross रखे हुए है यहाँ क्रॉस की संख्या लगभग 1 लाख है यह जगह शान्ति, प्यार, आशा और बलिदान को प्रदर्शित करती है। यह जगह डरावनी लगती है लेकिन अगर आप अकेले नहीं है तो शायद आपके लिए न हो । इस जगह पर उन लोगों के लिए क्रॉस लगे हुए है जो 1831 के युद्ध में मारे गए थे यह युद्ध लिथुआनिया का रूस के खिलाफ हुआ था । यह युद्ध भयानक युद्ध था। मारे गए लोगों के परिवार वाले क्रॉस यहाँ छोड़ दिए ।
Lithuania Politics
लिथुआनिया की पॉलिटिक्स में मल्टी पार्टी सिस्टम है जिसका मतलब है
यहाँ के चुनाव में अनेक पार्टी हिस्सा ले सकते है ।
लिथुआनिया में प्रेजिडेंट पुरे स्टेट का मुख्या होता है और इसके विपरीत प्रधानमंत्री गवर्नमेंट का मुख्या होता है इस प्रकार के पोलिटिकल सिस्टम को सेमि-प्रेसिडेंटिअल सिस्टम या फिर ड्यूल एग्जीक्यूटिव सिस्टम कहते है ।
लिथुआनिया देश ने 2004 में नाटो और यूरोपियन यूनियन का मेंबर बना
is lithunia a democracy country
लिथुआनिया में सविंधान 25 अक्टूबर 1992 में स्वीकार किया गया था और यह एक डेमोक्रेटिक कंट्री है ।
देश के लोग प्रेजिडेंट, म्युनिसिपल कॉउन्सिल और मेयर, पार्लियामेंट के मेंबर के लिए वोट देते है । जब यूरोपियन पार्लियामेंट में इलेक्शन होता है तब लिथुआनिया के लोग भी वोट देते है । लिथुआनिया दुनिया के चुनिंदा देशों में से एक है जहाँ डेमोक्रेसी तो है और इसके अलावा इस देश ने ह्यूमन डेवलपमेंट इंडेक्स, रिपोर्टर
USSR का लिथुआनिया वह पहला देश था जहाँ के लोगों ने खुद को सोवियत संघ से आज़ादी की घोषणा की
Facts about Lithuania country
- लिथुआनिया देश का कल्चर अपने पडोसी देश लाटविया देश से बहुत प्रभावित है इसके साथ साथ इसका प्रभाव Nordic और जर्मनी से भी प्रभावित है Nordic देश का मतलब यूरोप के उत्तर और अटलांटिक देशो में बसे देशों से है इनमे यूरोप के उत्तर में बसे देश नॉर्वे, स्वीडन, फ़िनलैंड, डेनमार्क, आइसलैंड, फरोए आइलैंड और ग्रीनलैंड भी शामिल है
- आश्चर्य के बात है कि लिथुआनिया 14 वीं शताब्दी के शुरुआत में यूरोप का सबसे बड़ा देश हुआ करता था
- वर्तमान में लिथुआनिया, यूरोप में सबसे छोटे देशो में से एक है।
- लिथुआनियाई लोग बास्केटबॉल खेलना बहुत पसंद करते है लिथुआनियाई बास्केटबॉल टीम दुनिया की मज़बूत टीम मानी जाती है
- इसका 1/3 जंगल है जिसमे पार्क, प्रोटेक्टेड क्षेत्र और नेशनल पार्क शामिल है इसलिए यह देश नैचुरली खूबसूरत है।
- लिथुआनिया GDP per capita के हिसाब से एस्तोनिया के बाद लिथुआनिया का स्थान है। तीसरे नंबर पर लाटविया का स्थान आता है ।
- लिथुआनियाई भाषा दुनिया में सबसे पुरानी में से एक है जो इंडो-यूरोपियन भाषा है जो प्राचीन संस्कृत के निकट है
- लिथुआनियाई बियर का स्वाद पूरी दुनिया में मशहूर है वर्ल्ड बियर अवार्ड में इस देश की बियर ने गोल्ड,सिल्वर और ब्रोंज मैडल कई क्षेत्रों में जीता है ।
- कॉर्न से vodaka बनाने की विधि दुनिया में पहली बार इस देश में हुआ था
- इस देश का आधिकारिक scent है जिसे The scent of Lithuania कहते है
- लिथुआनिया में इंटरनेट आम लोगों को फ्री दी जाती है दुनिया में सबसे फ़ास्ट इंटरनेट लिथुआनिया में है
- लिथुआनिया यूरोप का आखिरी देश था जहाँ के लोगों ने ईशाई धर्म को अपनाया
- आइसलैंड वह पहला देश था जिसने लिथुआनिया को एक अलग देश के रूप में मान्यता दी
- यह देश यूरोप का खूबसूरत, साफ़ सुथरा, हरा भरा देश कहलाता है
- इस देश का सबसे पॉपुलर डिश Cepelinai है इसका आकर अंडाकार जैसा है
Pre independence Lithuania history facts
जब लिथुआनिया सोवियत यूनियन से टूटकर नया देश बना तब दुनिया के नक्शा में बहुत बदलाव हुआ लेकिन इससे पहले लिथुआनिया देश का क्या अस्तित्तव था ? आइये जानते है
लिथुआनिया की हिस्ट्री वैसे तो बहुत पुरानी है अगर हम लिथुआनिया की हिस्ट्री हज़ारों साल ईसा पूर्व से षुरूआआत करे तो लिथुआनिया में लोग दूसरे जगह से यहाँ आकर बसने लगे थे । इतिहासकारो का मानना है यह लोग जूटलैंड ( उत्तरी जर्मनी और डेनमार्क ) और पोलैंड से आये थे 8 वीं सहस्त्रावी में वातावरण में गर्मी होना शुरू हो गयी जिससे आस पास में जंगल होना शुरू हो गया जब जगल पेड हो गए तो यह लोग दूसरे जगह शिकार करने नहीं जाते थे अब यह लोग एक ही जगह रुक कर शिकार और फिशिंग करने में विश्वास करने लगे । ये लोग अब अपना बसेरा बनाना शुरू कर देते है
लिथुआनिया के लोग बाल्टिक जनजाति से सम्बद्ध रखते है जो लिथुआनिया के मूल जनजाति है ये लोग इंडो-भाषा का इस्तेमाल करते थे
अगर हम बाल्टिक लोग की बात करे तो वर्तमान में वे लोग लिथुआनिया के मूल निवासी है जो सिर्फ लिथुआनिया में ही नहीं रहते बल्कि ये लोग यूनाइटेड स्टेट्स, ब्राज़ील, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, रूस, और दूसरे देशो में भी रहते है ।
12 वीं शताब्दी में Grand Duchy of Lithuania की स्थापना हुआ
17 जुलाई 1251 में Mindaugas को लिथुआनिया का राजा बनाया गया यह लिथुआनिया के इतिहास में पहली बार किसी को राजा का बनाया गया यह लिथुआनिया का पहले राजा हुए और किंगडम ऑफ़ लिथुआनिया स्थापित किया।
इस दौरान लिथुआनिया में लोगों ने अपने धर्म परिवर्तन होना शुरू हो गया था
Mindaugas की 1263 में हत्या करवा दी जाती है और इसका परिणाम देश में अथिरता और सिविल वॉर शुरू हुआ