September 16, 2024
Home » lithuania desh ke popular destination Hindi me
Trakai lithuania desh ke popular destination Hindi me

Tourist attractions in Lithuania

लिथुआनिया वह पहला देश था जो सोवियत यूनियन से अलग हुआ लिथुआनिया यूरोप का उन देशो में से एक है जहाँ कि प्रकृति और विकास दोनों ही है ।वैसे तो पूरा देश ही घूमने के लिए है लेकिन कुछ ख़ास जगह है जो लिथुआनिया में घुमनी चाहिए

Trakai Island Castle

यह castle एक टापू पर बाना हुआ है जो बहुत ही खूबसूरत दीखता है 14 वीं शताब्दी में Kestutis के द्वारा बनवायी गयी थी । इसे कई phase में बनाया गया था । लेकिन इस बनाने में Kestutis के बेटे Vytautas the Great ने भी किया जिसकी मौत 1430 में हो गयी ।  इसे 1950 और 1960 के दशक में दोबारा बनाये गए Grand Duchy of Lithuania के समय में यह केंद्र हुआ करता था इसलिए Trakai बहुत महतवपूर्ण था। आज यह एक टूरिस्ट स्पॉट बन गया है। यह castle बहुत खूबसूरत है इसके चारो ओर झील से घिरा है जिसका नाम Galvè है।

Trakai lithuania desh ke popular destination Hindi me

Hill of crosses

यह जगह लिथुआनिया में डरवानी और दर्दनाक जगह है। हिल पर लगभग 200,000 क्रोसेस रखे हुए है। वर्ष 1831 में लिथुआनिया का रूस के खिलाफ सैनिक युद्ध हुआ युद्ध के बाद मारे गए लोगों के परिवार वालों ने उनके लिए क्रॉस इस हिल पर रखने लगे परिवार वालों के पास उनकी बॉडी नहीं थी । धीरे धीरे यहाँ दूसरे लोग भी रखने लगे और यह सिलसिला चलता गया और इस पुरे हिल पर क्रॉस दिखने लगे इस जगह का सन्देश लिथुआनिया के लोगों के लिए बलिदान, एकता, प्यार है।

Hill of cross lithuania desh ke popular destination Hindi me

Gediminas Castle Tower

ये टावर नेशनल म्यूजियम का हिस्सा है और विल्नियस शहर में स्तिथ है यह जगह Grand Duchy of Lithuania के समय (मतलब 13 वीं और 14 वीं शताब्दी के समय ) में केंद्र हुआ करता था  इस टावर से विल्नियस शहर और कैसल के बारे में पता चलता है यहाँ से पुरे शहर का शानदार नज़ारा भी देखा जा सकता है। बताया जाता है कि इस जगह पर 15 वीं सताब्दी में आग लग गयी थी जिसमे इस जगह को बहुत नुकशान हुआ

Gediminas castle tower lithuania desh ke popular destination Hindi me

Gates of Down lithuania

यह जगह आध्यात्मिक जगह है जहाँ आप खुद को शांत पाएंगे। इस जगह पर को बहुत खूबसूरती से सजाया गया है यहाँ पर लोग प्रार्थना करते हुए दिख जाते है इस जगह पर Blessed Virgin Mary की पेंटिंग है जो पुरे लिथुआनिया में सबसे मशहूर है कभी कभी इस पेंटिंग को Vilnius Madonna भी कहते है । Mother of Mercy की पेटिंग देखने के लिए दुनिया भर के लोग यहाँ आते है दीवारों पर दिल के आकर के निशान बने हुए है जो दिखने में बहुत खूबसूरत दिखते है । वर्तमान में सिर्फ एक गेट बचा है लेकिन पुराने समय में पुरे दस गेट हुआ करते थे जिससे शहर की रक्षा करने में मदद मिलती थी । 

यह जगह खूबसूरत पुराने शहर विल्नियस में स्तिथ है अगर आप लिथुआनिया आते है तो इस जगह आना ही चाहिए

Curonian Spit National Park

curonian park lithuania desh ke popular destination Hindi me

दो शहरो के बीच में एक पतली सी जमीन का हिस्सा है और इसका पहला सिरा रूस के Kaliningrad से लिथुआनिया के शहर Klaipèda तक जुड़ा हुआ है ये पूरी पट्टी खूबसूरत तट और हरियाली से भरी हुयी है। Curonian spit को हवा, समुद्र और इंसान ने बनाया है इसको बनाने  Curonian Spit का आधा भाग लिथुआनिया का है और आधा भाग रूस का है इसलिए Curonian Spit के दूसरे हिस्से में जाने के लिए उस देश की वीसा की जरुरत पड़ेगी । इसकी लम्बाई 98 KM और इसकी चौड़ाई 0.4 से 3.8 किलोमीटर है। लिथुआनिया के तरफ आपको कुछ रेस्टॉरेंट भी मिल जाएंगे । कुछ ख़ास जगह है जहाँ आप जा सकते है जैसे Gray Dunes, Golden Dunes और Nida

Vilnius cathedral

ये कैथेड्रल राजधानी Vilnius के ओल्ड टाउन सिटी में स्तिथ है। यह चर्च लिथुआनिया के सबसे पुराने चर्च में जाता है। इसका रिकॉर्ड इतिहास के पन्ने में 1387 के आस पास माना जाता है। इसलिए इसका महत्तव और अधिक हो जाता है । ये कैथोलिक चर्च है जो लिथुआनिया में सबसे मशहूर है। विल्नियस कैथेड्रल को Saint Stanislaus और Ladislaus के लिए समर्पित किया जाता है

Vilnius cathedral lithuania desh ke popular destination Hindi me

Three crosses monument

यह जगह बहुत खूबसूरत है यहाँ से आप शहर के अच्छा नज़ारा देख सकते है नाम से ही पता चलता है कि यहाँ तीन क्रॉस है और वो तीनो देखने में खूबसूरत दिखते है।

Vilnius TV tower

ये टावर सोवियत यूनियन के समय में 1974 से शुरू होकर 1980 पूरा बन गया था इसकी लम्बाई 326 मीटर है और ये पुरे लिथुआनिया में सबसे ऊँची बिल्डिंग है और यूरोप की 8 वीं सबसे ऊँची बिल्डिंग है। टीवी टावर में एलीवेटर ऊपर जाने के लिए मिल जाता है और टीवी टावर में रेस्टॉरेंट भी है जहाँ आप नज़ारा देखते हुए खाना खा सकते है जिसे देख आपको अच्छा लगेगा । टावर का पहला भाग 190 मीटर कंक्रीट का बना हुआ है और दूसरा 136 मीटर स्टील का बना हुआ है । टीवी टावर को क्रिसमस और नए साल के समय में इसे बहुत खूबसूरती से सजाया जाता है।

Vilnius TV tower curonian park lithuania desh ke popular destination Hindi me

Lithuanian sea museum

ये म्यूजियम लिथुआनिया के Klaipéda में स्तिथ है ये जगह बाल्टिक समुद्र से सत्ता हुआ है इस म्यूजियम में देश और विदेश के टूरिस्ट देखने के लिए आते रहते है म्यूजियम में पेंगुइन, सील, डॉलफिन, मछली, समुद्री पक्षी और बहुत सारे स्तनपायी जानवर भी जाते है चूँकि ये समुद्री म्यूजियम है इसलिए लोगों को बहुत ही आकृषित करता है  

Lithuanian sea museum Vilnius TV tower curonian park lithuania desh ke popular destination Hindi me

Bernadine garden

ये पार्क ओल्ड टाउन विल्नियस में स्तिथ है और ये बहुत ही पुराना पार्क है इसमें फूल, और फाउंटेन लगे हुए है और पेड़-पौधे से पार्क को सूंदर बनाया गया है इसलिए पार्क में लोग हमेशा दिख जाते है कोई डांस करते हुए दिख जाएगा । लोगों के हंसने और बात करते हुए भी लोग दिख जाते है । पार्क में लोग मज़े करते दिख जाते है । पार्क में लोग ज़िन्दगी के भाग दौड़ से दूर दिखते हुए उनके चेहरे पर मुस्कराहट दिखती है। विल्नियस ओल्ड टाउन का ये दिल है

Vilnius town hall

विल्नियस टाउन हॉल का स्ट्रक्चर की गोथिक स्टाइल में है इसका इतिहास 1432 में मिलता है यह जगह बहुत ही मशहूर है क्यूंकि यहाँ पर बहुत सारे कॉन्सर्ट, आर्ट एक्सहिबिशन, कल्चरल, पोलिटिकल और भी बहुत सारे बिज़नेस इवेंट होते है

Treetop walking path

इसकी लोकेशन Anykšciai Pinewood में है । एक बहुत ही अलग तरह की बनावट में बना हुआ है इसे 2015 में चालू किया गया था और बहुत ही काम समय में ही ये टूरिस्ट को बहुत पसंद आ रहा है इसे कंक्रीट और स्टील से बनाया गया है इस रस्ते के लम्बाई 300 मीटर और 21 मीटर ऊंचाई है। इसके पास में नदी है जो अपने फ्लो में बहता हुआ दिख जाता है ये जगह टूरिस्ट को लुभा रहा है। यह जगह ठंडी और गर्मी दोनों में टूरिस्ट को पसंद आता है । Treetop walking path कुदरती बहुत खूबसूरत है ये बात जानने योग्य है की ऊंचाई पर चलने वाला रास्ता लिथुआनिया और पूर्वी यूरोप में ये इकलौता है । 20 से 14 हज़ार पहले ग्लेशियर से स्कैन्डीवीएन देश से यहाँ आया था           

Gintaro muziejus

ये म्यूजियम चारो ओर से Palanga बोटैनिकल गार्डन 100 हेक्टर में बना हुआ है। इन पेड़ो में भी कई प्रजाति विदेश और कुछ लिथुआनिया के है। गार्डन में कई सूंदर फूल लगे हुए है । इसकी लोकेशन बाल्टिक समुद्र के पास है  इसके अंदर जाने के लिए कुछ फी लगता है। म्यूजियम में कीड़ा और पौधे मिल जाते है।

Dzūkijos Nacionalinis Parkas

1991 में इस पार्क को स्थापित किया गया है पार्क में Nemunas नदी है जो इस क्षेत्र को पानी देकर ज़िंदा कर रखी है। चूँकि ये राष्ट्रीय पार्क है इसलिए इस क्षेत्र को सरकार के तारीफ से सुरक्षा मिली हुयी होती है 

Kaunas city

लिथुआनिया में जाना और Kaunas city न गए तो लिथुआनिया का सफर अधूरा क्यूंकि 2022 में ये शहर यूरोपियन यूनियन का कल्चरल सिटी घोसित हुयी है Kaunas में ओल्ड टाउन में घूमना पुराने बिल्डिंग के आर्किटेक्चर, गली में कला, नदी, castle और बहुत कुछ है । यहाँ नदी के पास किनारे पैदल चल सकते है। रस्ते में बिल्डिंग के आर्किटेक्टर आपको कभी बोर नहीं होने देंगे । 

Kaunas city lithuania desh ke popular destination Hindi me

Witches Hill

क्या आपको कुछ डरावना जगह देखना है तो ये जगह perfect है ये जगह curonian spit में है और समुद्र के किनारे है लगभग 80 स्कल्पचर लकड़ी से बने हुए है इस जगह को बनाने में 1979 में बनाना शुरू हुआ इसे बहुत सूंदर तरीके से निखारा गया है यहाँ लोगों से कोई fee नहीं लिया जाता है

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.