September 16, 2024
Home » mind blowing fact about french and popular destination
mind blowing fact about french

mind blowing fact about french

फ्रांस ने दुनिया को बहुत ही महत्वपूर्ण चीज़े दी है जिसका इस्तेमाल हम हर दिन करते है

आज हम इस देश के बारे में हम mind blowing fact about French के बारे में जानेंगे

फ्रांस का आबादी 6.75 करोड़ है यहाँ कि आबादी इटली के मुकाबले तेज़ी से  बढ़ रही है

France geography

यूरोप में जो फ्रांस दिखता है उसके फ्रांस के  दो भाग है पहला वो फ्रांस जिसे हम सब जानते है यह यूरोप  पश्चिमी क्षेत्र में स्तिथ है और दूसरा वो फ्रांस का हिस्सा जो यूरोप माहाद्वीप के बाहर स्तिथ है इनमे से यह French Guinea, Reunion, Antarctic lands, French Polynesia, Saint Pierre, Mayotte, Walls and Future कुछ महत्तवपूर्ण जगह है ।

क्या आपको पता है ? जो लोग फ्रांस के बाहर रहते है वे लोग भी फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालते है ।

यह देश यूरोप के पश्चिमी क्षेत्र में बसा हुआ फ्रांस यूरोप का तीसरा सबसे बड़ा देश है पहला रूस और दूसरा यूक्रेन है फ्रांस का आकर इस प्रकार है कि इसे Haxagon कहते है । फ्रांस के बॉर्डर Germany, Spain, Andora, Belgium, Luxembourg, Switzerland, Italy, Monaco है यह वो देश है जो यूरोप में फ्रांस के बॉर्डर से लगते है ।

Read more: Why Algerian speak French profile ?

फ्रांस में Seine, Garonne, Dordogne, Rhone, Loire  Meuse प्रमुख नदी है फ्रांस में नदी बहती है Loire नदी फ्रांस कि सबसे लम्बी नदी है। क्षेत्र के हिसाब से फ्रांस का सबसे बड़ा शहर Arles है जो पेरिस से सात गुना अधिक बड़ा है इसका क्षेत्र लगभग 758 km² है बल्कि पेरिस शहर जनसख्या के हिसाब से सबसे फ्रांस का सबसे बड़ा शहर है Seine नदी के पास पेरिस शहर बसा हुआ है फ्रांस के कुछ महतवपूर्ण शहर Paris, Nice, Lyon, Bordeaux, Lille, Rouen, Amiens है । अंत में यहाँ की जमीन ज्यादा उपजाऊ है। फ्रांस का सबसे ऊँचा पर्वत Mont Blanc है।

आज़ादी, समानता और बन्दुत्व

यह देश बहुत ही खूबसूरत देश है इस देश के लोग खुद को बहुत ही आज़ाद मानते है

1789-1799 की फ्रांसीसी क्रांति ने फ्रांस को एक नए फ्रांस में बनाने में मदद मिली है

फ्रांस का सिद्धांत लिबर्टी, इक्वलिटी, फ्रटर्निटी है। फ्रांस ने हमेशा इसी को सबसे महत्वपूर्ण माना है

ये देश एक धर्मनिरपेक्ष देश है सविंधान के मुताबिक सभी लोग बराबर है

आज़ादी और समानता के लिए पूरी दुनिया में लड़ाई होती रहती है

क्या आपको पता है फ्रांस की कॉलोनी Republic of Haiti हुआ करती थी

इसका राष्ट्रय वाक्य सिद्धांत भी liberty , equality और Fratranity है

inventions in France

फ्रांस ने कुछ ऐसे अविष्कार हुए है जो इस दुनिया को बेहतर बनाने में मदद मिली है जैसे हॉट एयर बलून, hairdryer और खाना रखने के लिए टिन कैन दुनिया का सबसे पहला आर्टिफीसियल हार्ट ट्रांसप्लांट और चहरे का ट्रांसप्लांट करने वाला देश फ्रांस है पैराशूट का आविष्कार 18 वी शताब्दी में इसी देश में हुआ पैराशूट आज कि दुनिया में बहुत काम कि चीज़ है

mind blowing fact about french

जब भी आप entrepreneur का शब्द सुनते है तो एक बिज़नेस मन का ख्याल आता है

इस शब्द का इस्तेमाल फ्रांसीसी इकोनॉमिस्ट jean Baptiste ने किया और उसे परिभाषित भी किया

entrepreneur का इस्तेमाल दुनिया में नए बिज़नेस के लिए बहुत इस्तेमाल होता है

कैमरा का आविष्कार फ्रांस में ही हुआ और सिनेमा का आविष्कार भी यही हुआ

एक महतवपूर्ण आविष्कार खाने के बारे में हुआ यह आविष्कार दरअसल pasteurization के बारे था फ़्रांसीसी साइंटिस्ट ने आविष्कार किया

आज इस प्रोसेस का इस्तेमाल बहुत से डेयरी प्रोडक्ट और पैकेज्ड फ़ूड के लिए होता है ।

दुनिया में सबसे महंगे वाइन की बोतल फ्रांस में तैयार होती है

1903 में फ्रांस दुनिया में सबसे ज्यादा नोबेल प्राइज साहित्य में जीते है।

इसके बाद अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम का स्थान आता है

Read more: Estonia capital currency population

Tourist and destination

घूमने के लिए यूरोप में सबसे टॉप में फ्रांस का पेरिस होता है । यूरोप की सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन Paris Gare du Nord है यह रेलवे स्टेशन 1846 में बनाया गया लेकिन 1889 में दोबारा बनाया । बाद में, इसे मरम्मत और सुधर होते गए फ्रांस के रेलवे यूरोप में दूसरा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है

mind blowing fact about french

The Louvre यह म्यूजियम फ्रांस का सबसे प्रसिद्ध म्यूजियम है ऐसा इसलिए क्यूंकि यहाँ मोनालिसा की पेंटिंग तस्वीर है टूरिस्ट के must visit list में  यह शामिल होता है फ्रांस में टूरिस्ट इस जगह को देखना की चाह हमेशा भीड़ होती है यहाँ टूरिस्ट का आने का मकसद मोनालिसा को सामने से देखना और उसकी फोटो लेना होता है इसका मतलब ये बिलकुल भी नहीं है कि यहाँ बस मोनालिसा के अलावा सब बेकार है इस म्यूजियम में बहुत सारे आर्ट्स, मूर्ति और बहुत पुराने चीज़े रखी है

। अगला ओलिंपिक गेम 2024 में फ्रांस में होगा । फ्रांस में घूमने के लिए फ्रांस में हर साल एक साइकिल रेस हुआ करती है यह रेस 1903 से हर साल होती आ रही है

फ्रांस के पेरिस में एफिल टावर फ्रांस का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला destination है और जब से यह बना है तब से ये दुनिया का सबसे रोमांटिक जगहों में से एक हो गया है । ये जगह प्रोपोज़ करने के लिए बेहतर जगह मानी जाती है ।

यहाँ बहुत ही भीड़ होती है और हर साल यहाँ भीड़ बनी रहती है

mind blowing fact about french

फ्रांस पुरे संसार में सबसे ज्यादा टूरिस्ट का स्वागत करता है जायदातर टूरिस्ट पेरिस जाते है फ्रांस टूरिस्ट, बिज़नेस, और साइंस की दुनिया में अहम् रोल अदा करता है इसलिए फ़्रांसिसी भाषा को  लोग सीखने का बहुत ही दिलचस्प रखते है फ्रांस एक ताकतवर देश और मज़बूत इकॉनमी वाला देश है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.