mind-blowing facts greece country
क्या आप ग्रीस के बारे मे mind-blowing facts greece country के बारे में जानते है
ग्रीस का ऑफिसियल नाम Hellenic Republic है इस देश को हिंदी में ग्रीस और टर्किश और अरबी में यूनान (Yunan) कहते है इसकी राजधानी Athens है और यह देश का सबसे बड़ी राजधानी है | इस देश में लगभग एक करोड़ लोग रहते है इसकी मुद्रा यूरो है देश में ग्रीक भाषा बोली जाती है यहाँ ईशाई धर्म सबसे जयादा है ग्रीस ओटोमन एम्पायर से 25 मार्च 1821 में लड़कर आज़ाद मुल्क बना इस लड़ाई को ग्रीक रेवोलुशन या ग्रीक वॉर कहते है
Greece देश का सरहद Albania, Macedonia, Bulgaria, टर्की से लगता है ग्रीस का 80% हिस्सा पूरा पहाड़ी है इस देश में कोई नदी नहीं है और इसकी बहुत लम्बी सीमा समुद्र से लगती है ग्रीस का क्षेत्र 1.31 km2 बड़ा है ग्रीस देश का समुद्री क्षेत्र बहुत लम्बी है
यहाँ के लोग ग्रीक भाषा का इस्तेमाल करते है जो की लगभग 3400 साल पुरानी भाषा है | यह भाषा इंग्लिश बोलने वाले लोगों केे लिए मुश्किल माना जाता है इंग्लिश में बहुत ऐसे शब्द है जो ग्रीक से लिए गए है Academy, Apology, Marathon, Siren, Alphabet and Typhoon यहाँ तक की Philosophy भी एक ग्रीक वर्ड है इसमें दो वर्ड शामिल है philein sophia है
ग्रीस में आदमियो में 1 से ढेङ साल तक सेना में सेवा देना पड़ता है
Read more: ancient seven wonders of the world
Economy crisis in Greece
ग्रीस में 2008 में Econimic crisis आया वैसे तो पूरी दुनिया ही 2008 में मंडी में थी लेकिन ग्रीस Economic crisis का सामना पहले से कर रहा था अब देश पहले से और कमज़ोर हो चूका था देश केे पढ़ें लिखे नौजवान दूसरे देश में जाकर अपनी नोकरी खोज रहे हैं क्योंकी जॉब उनके देश में मुश्किल से मिलता है देश में भरष्टचार कुछ सालों में बढ़ा रहा है इसमें सरकारी संस्था और उसके अधिकारी भी शामिल पाये गए है जिसकी वजह से लोगों में गरीबी और बढ़ते जा रही है
ग्रीस का तुर्की के साथ Cyprus के लिए विवाद है ग्रीस अपनी इकॉनमी का6 प्रतिशत निवेश सेना पर खर्च करता है | ग्रीस में फिशिंग इंडस्ट्री बहुत बड़ी है अमेरिकी लोगो केे लिए विदेश घुमने केे लिए, ग्रीस उनकेे लिए पहली पसंद होती है लेकिन 2008 से आना बंद हो गया है | दुनिया का 7 प्रतिशत मार्बल ग्रीस से आता है यह एक विकसित देश है
ग्रीस घूमने के लिए पूरी दुनिया भर से लोग आते है
घूमने के लिए यह देश बहुत ही खूबसूरत है संतोरियन यहाँ सब कुछ सफेद ही दिखता है |
यहाँ की टूरिस्ट अट्रैक्शन केे लिए मुख्य स्थान Santorini, Athens, Zakynthos, Corfu, Mykonos जैसे बहुत से जगह है
Politics and international relation
ग्रीस में unitary parliamentary system है इस देश में पार्लियामेंट होता है और प्रेजिडेंट स्टेट का मुख्या होता है और दूसरी तरफ प्राइम मिनिस्टर सरकार का मुख्या होता है । ग्रीस कई अंतराष्ट्रीय संगठन का मेंबर है इनमे से यूरोपियन यूनियन, यूरोज़ोन, सैनिक संगठन नाटो, WTO , OECD ,UN है ग्रीस और टर्की के साथ रिश्ते ठीक नहीं है
what things is Greece known for ?
यह देश प्राचीनकाल से प्रसिद्ध रहा है तो इसलिए इसका इतिहास दुनिया में बहुत पुराना है और इसका बहुत ही महत्तव भी है
ग्रीस ने संसार को बहुत चीजें दी है जैसे
1 Olympic games :-
यह इंटरनेशनल स्पोर्ट्स है इसमें सारे देश के प्लेयर शामिल होते है यह गेम ग्रीस के ओलिम्पिया से ही शुरू हुआ था और आज यह पूरी दुनिया में इंटरनेशनल गेम प्रतियोगिता बन गयी ओलिंपिक गेम हर चार साल बाद खेला जाता है इसके बारे में हर खिलाड़ी जानता है इस प्रतियोगिता में जीतना हर खिलाडी की इच्छा होती है
2. Democracy
लोकतंत्र की जड़ ग्रीस से ही शुरू हुआ था आज लगभग पूरी दुनिया में लोकतंत्र है लोकतंत्र होने से एक देश को सक्षम होने में बहुत मदद मिलती है
3. Hippocratic oath
यह एक प्रकार का नैतिक कसम होता है यह कसम डॉक्टर को दिए जाने वाले कसम होते है जिसमे किसी भी मरीज़ को बचाने की पूरी कोशिश करने के लिए दिलवाया जाता है Hippocrates ग्रीस में एक डॉक्टर हुआ करते थे जिनके नाम पर यह कसम का नाम है इसे बाद में इंग्लिश में ट्रांसलेट किया गया इस कसम से डॉक्टर को अपने पेशेंट से बर्ताव करने के सिद्धांत को बताता है
4. Theatrical drama, Acting and comedy
यह एक तरह का ड्रामा होता है जिसे एक स्टेज या जगह पर दिखाया जाता है इसमें एक्टर,एक्ट्रेस, विलन , कॉमेडियन, और भी कलाकार होते है यह किसी कहानी या घटना पर आधारित हो सकता है इसमें कलाकार को बहुत से भाव अपने चहरे पर दिखने होते है ताकि ऑडियंस को ड्रामा देखने में मनोरंजन अनुभव कर सके इसमें डांस, सिंगिंग और भी तरह की कलाकृति होती है
5. Philosophies of Aristotle, Socrates, Plato
Artistotle एक ग्रीस के दार्शनिक थे यह प्लेटो के समय के थे प्लेटो भी एक दार्शनिक थे Aristotle ने बहुत विषय में लिखा है और इस सब्जेक्ट्स पर आज भी अधययन होता है इनमे से कुछ उदहारण बायोलॉजी, म्यूजिक, जूलॉजी, जियोलॉजी, इकोनॉमिक्स, फिजिक्स, पॉलिटिक्स, साइकोलॉजी, पोएट्री जैसे विषय है प्लेटो एरिस्टोटल के गुरु जी थे जिन्होंने Aristotle को शिक्षा दी Socrates 470 BC के आस पास जन्म होता है प्लेटो और सोक्रेटस दोनों ही western Philosophy के लिए जाने जाते है सोक्रेटस को अपराधी घोसित किया जाता है और उन्हें मार दिया जाता है
6. Lowian, doric and Corinthian architecture style
यह दरअसल आर्किटेक्चर स्टाइल होता है
7. Literary classics
Iliad और Odyssey, Myths, Tables poetry, Mythology बहुत और भी है The great Alaxander ग्रीस से आया था Illiad, Odyssey जैसे साहित्य भारतीय यूनिवर्सिट के English honours के सिलेबस में शामिल है और यह किताबे शायद दुनिया के दूसरे यूनिवर्सिटी में भी English Honours के सिलेबस में हो रखे होंगे
शायद आपको हमारी इस पोस्ट से mind-blowing facts about Greece brief & history knowledge मिली होगी