January 14, 2025
Home » places to visit in Thiruvananthapuram
places to visit in Thiruvananthapuram

places to visit in Thiruvananthapuram

Places to visit in Thiruvananthapuram तिरुवनंतपुरम एक बड़ा शहर और केरल की राजधानी है केरल का इंटरनेशनल एयरपोर्ट यहीं है घूमने के लिए बहुत से जगह और समुद्री तट है तो देखते है वो कौन सी  जगह है थिरुवनंतपुरम में बहुत से ऐसी जगह है जो फेमस है जहाँ घूमना एक बेहतर सोच हो सकती है

Poover island

Poover island यह समुद्र से लगा हुआ है लोग समुद्री तट पर आनंद लेने के लिए आते है खूबसूरत तट और बढिये resort मिल जाएंगे यहाँ  टूरिस्ट के लिए बेहतर जगहों में से एक है । यहाँ टूरिस्ट देश और विदेश से भी बहुत आते है देखा जाए तो Poover Island अपने हॉस्पिटैलिटी के लिए जाना जाता है टूरिस्ट यहाँ पिकनिक, फिशिंग और बोटिंग के लिए आते है Poover Island जाने के लिए आप तिरुवंतीपुरम के लिए फ्लाइट, बस और ट्रैन भी ले सकते है places to visit in Thiruvananthapuram

Napier Museum

Napier Museum को 1857 में 55 एकड़ जमीन पर बना था  इसमें आर्ट्स और प्राकृतिक के बारे में बताया है

नेपियर म्यूजियम केरला के थिरुवनंतपुरम में है इसी के साथ एक अलग चित्र आर्ट गैलरी 1935 में बनाया गया नेपियर म्यूजियम में एक गार्डन है यहाँ विभिन्न प्रकार के पौधे, और फूल है म्यूजियम का वास्तुकार अनोखा है कांश्य, हाथी के दांत से बने हुए कलाकृति बने हुए है।  इस म्यूजियम भारत के पुराने म्यूजियम में से एक है 

Read more: trillion worth richest temple

Thiruvananthapuram Zoo

Thiruvananthapuram का चिड़ियाघर भारत के चिड़ियाघरों में  से एक है

पर्यावरण के हिसाब से यहाँ जानवर भी रखे गए है  इसकी स्थापन 1857 में की गयी थी

यह दुनिया के 82 स्पीशीज का घर है चिड़ियाघर में देखने के लिए बहुत से जानवर है नीलगिरि लंगूर, भारतीय गेंडा, बंगाल टाइगर,  दरियाई घोडा, अफ्रीकन जिराफ़,सफ़ेद टाइगर, हाथी, ज़ेबरा और छिपकली जैसे जानवर मिल जाएंगे यहाँ एक reptile house है इसमें दो तरह के सांप है पहला जहरीले और दूसरा बिना जहरीले सांप । यहाँ पर विभिन्न प्रकार के पक्षी भी  देखने को मिल जाएंगे जैसे शतुरमुर्ग, ग्रेटर फ्लेमिंगो, पहाड़ी डॉव। 

places to visit in Thiruvananthapuram

Akkulam Lake

Akkulam एक क्षेत्र है जो तिरुवनंतपुरम शहर में है और यहाँ पर अक्कुलम झील है इसके पास में एक पार्क भी है ये 10 किलोमीटर केरल की राजधानी से दूर है सरकार इसे नाय टूरिस्ट डेस्टिनेशन बना रही है झील की सफाई पर धयान है सरकार इसे बेहतर टूरिस्ट स्पॉट बना रही है लेक के पास एम्फीथियटर, रेस्टॉरेंट और 2D थिएटर भी बन रहा है

Read more: famous tourist places in Kerala

Attukal Temple

Attukal  भद्रकाली देवी का मंदिर है भद्रकाली हिनद धर्म के अनुसार महाकाली का रूप है

भद्रकाली देवी को धन और मुक्ति के लिए पूजा किया जाता है

अट्टुकल पोंगल एक हिन्दू धार्मिक त्यौहार है और 10 दिनों का फेस्टिवल है इसमें 9 वे दिन लाखों महिलाएं पूजा  के लिए जमा हुयी  यह फेस्टिवल अट्टुकल टेम्पल में मानते है

महिलाये देवी महाकाली के लिए शुद्ध खाना बनाती है और यह देवी को चढ़ाते है

Priyadharshini planetarium

केरला साइंस एंड टेक्नोलॉजी म्यूजियम को वर्ष 1984 में बनाया गया था इसमें Priyadharshini Planetarium है

इसे 1994 में सार्वजानिक किया गया था

यहां आप अंतरिक्ष के बारे में ज्ञान एकत्रित कर सकते है Pridharshini Planetarium भारत का पहला planetarium है

अगर आपको अंतरिक्ष को जानने में रूचि रखते है और समझना चाहते है तो यहाँ आप आ सकते है इसकी एंट्री फी बच्चो और बड़ों के लिए भी काम है 

MG road

MG रोड को  महात्मा गाँधी भी कहते है यह शार्ट फॉर्म से ज्यादा मशहूर है यह तिरुवनंतपुरम में है

यहाँ बहुत ज्यादा  ट्रैफिक होता है ये शहर की भागदौड़ और जीवनशैली आधुनिकता को दिखता है

महात्मा गाँधी रोड शॉपिंग, बिज़नेस और धार्मिकता के लिए प्रसिद्ध है

तिरुवनंतपुरम टेम्पल जो दुनिया में सबसे ज्यादा अमीर मंदिर है इसी रोड से होते हुए इस मंदिर की ओर जाते है  शॉपिंग करना चाहते है तो इस रोड की और जरूर आइये

Boat racing Kollam

कोल्लम मालाबार तट से सटा एक शहर है कोल्लम नाव के रेस के लिए भी जाना जाता है यह एक प्रतियोगिता है इस प्रयोगिता में हर साल लोग भगा लेते है इस रेस में लोग बहुत रूचि रखते है  प्रेजिडेंट ट्रॉफी बोट रेस को 1 नवंबर को प्रत्येक वर्ष किया जाता है बोट की रेसिंग कोल्लम में ही नहीं बल्कि पुरे इंडिया में मशहूर है बोट रेसिंग को देखने के लिए संसार के कई देशों से आते है

बोट रेसिंग केरला के अलग अलग भागों में आयोजित किया जाता है

केरला की Vallam kali सबसे मशहूर नाव की प्रतियोगिता है यह ओणम त्यौहार के दौरान आयोजित किया जाता है यह हिन्दू फेस्टिवल है यह फेस्टिवल Alappuzha में आयोजित किया जाता है इसे नेहरू बोट रेस के नाम से भी जाना जाता है क्यूंकि जीतने वाले को यह ट्राफी दिया जाट है और कुछ लाख रुपये भी दिए जाते है

कोल्लम समुद्री तट बहुत प्रसिद्ध है यह एक बिज़नेस स्पॉट भी है

GDP Per Capita के हिसाब से देखा जाए तो कोल्लम गरीब शहर नहीं है

बल्कि यह देश का पांचवा स्थान रखता है 

places to visit in Thiruvananthapuram

Mall of Travancore

यह मॉल तिरुवनन्तपुरम में बहुत प्रसिद्ध है

यह थिरुवनाथपुरम शहर का पहला शॉपिंग मॉल था यह तीन फ्लोर में बना हुआ है

एयरपोर्ट से सिर्फ 1 km दूर  है एंड यह 7 लाख में बना हुआ इसमें 150 रिटेलर है 

इस मॉल में आपको सभी जरुरत की चीज़े मिल जाती है अगर आपको फिल्म देखना है तो इस मॉल में जरूर आइये और अगर आपको शॉपिंग करना है तो यहाँ साड़ी चीज़े मिल जाती है मूवी देखते वक्त भूख लग जाये तो यहाँ आपको इंटरनेशनल फ़ूड के आउटलेट भी मिल जाएंगे

 

places to visit in Thiruvananthapuram 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *