September 16, 2024
Home » top 10 tourist attractions in tallinn estonia
the beauty of Old town Tallinn

tourist 10 attractions in Tallinn Estonia

एस्तोनिया यूरोप महाद्वीप के उत्तर की और बसा एक छोटा देश है यह अमीर और खूबसूरत देश है। एस्तोनिया में बहुत से टूरिस्ट जगह है जहाँ घूमना बेहतर चुनाव हो सकता है यह देश यूरोप का ऐसा देश है जहाँ लोग बहुत कम जाते है । इसलिए ये जगह उन लोगों के लिए बेहतर जगह हो सकती है जिन्हे भीड़-भाड़ वाली जगह पसंद नहीं है ऐसे लोगों को एस्तोनिया में बहुत से शांत जगह मिल जायेगी । एस्तोनिया समुद्र सटा हुआ देश है यह जगह बहुत ही शांत है । एस्तोनिया बहुत से रेटिंग इंडेक्स में टॉप पर रहता है।

top 10 tourist attractions in Tallinn Estonia

the beauty of Old town Tallinn

the beauty of Old town Tallinn

Old Town एस्तोनिया का सबसे पुराण जगह है यह जगह मध्यकालीन समय में जैसे था आज वैसा ही है एस्तोनिया ने इस जगह को अच्छे से संभल का रखा है इस शहर की बनावट 13 वी शताब्दी में बनाया गे था इस शहर को 1997 में UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल किया गया था l यहाँ की गलियां पत्थर की बानी हुयी है यहाँ पर मध्यकालीन समय चर्च भी देखने को मिल जाएगा यहाँ पर गोदाम भी देखने को मिल जाएगा यहाँ पर मध्यकालीन समय की याद आ जायेगी। यह शहर मध्यकालीन समय में व्यापार का केंद्र हुआ करता था । यह यूरोपीय और बाल्टिक कल्चर का समागम था यहाँ पर लोग अपने दूकान, फार्मेसी, टाउन हॉल, बिल्डिंग, चर्चेस, मठो, के पुराने नाम ही है । यह जगह मध्यकालीन की खूबसूरती, जगह और नाम को दिखाती है । यहाँ नए

अगर आप एस्तोनिया आते हो तो यह जगह आपको बहुत अच्छा लगेगा ।

Read more : estonia capital currency population 

Catherin’s passage

यह गली 15 वीं से 17 वीं शताब्दी में बनाया गया था

इसे पहले Monk’s Alley कहते है ये रास्ते Vene street से Müürivahe तक है

दरअसल में ये जगह हेंडीक्राफ्ट के लिए मशहूर है ।

यहाँ आपको हेंडीक्राफ्ट के वर्कशॉप भी मिल जाएंगे

वह लोग अपने पारंम्परिक प्रक्रिया से ज्वेलरी, मिटटी से बने कलाकृति, टोपी और दूसरे चीज़े बनाते है । यहाँ के घर भी बहुत पुराने दिखते है

Kadriorg Park

Kadriorg palace एक महल है जहाँ से कुछ दुरी पर Kadriorg पार्क बना हुआ है। दरअसल में Kadriorg एस्तोनिया का जिला है इसलिए kadriorg  पार्क, Kadriorg पैलेस नाम पड़ा है । यह बहुत ही खूबसूरत पार्क है 1718 में इसे बनवाने का काम शुरू हुआ था ये बहुत ही खूबसूरत पार्क है । Kadriorg पैलेस जो 1919 में Kadriorg आर्ट म्यूजियम के रूप में स्थापना हो गया था इसमें देश और विदेश का कला को दिखाया गया है । इस पैलेस को ग्रेट नॉर्थेर्न वॉर के बाद बनाया गया था इस म्यूजियम के अलावा KUMU और मिक्केली म्यूजियम भी है ।

Soviet-style Viru hotel KGB Museums

दरअसल एस्तोनिया में वीरू होटल को 1972 में बनाया गया था इसमें एक सीक्रेट फ्लोर भी बनाया गया था

इस फ्लोर में कुछ ऐसे सामान रखे हुए है जो जासूसी करने के लिए इस्तेमाल किये जाते होंगे

लेकिन सोवियत यूनियन टूट गया तो इसे खाली हो गया ये वही उपकरण बच गए

क्या ये एस्तोनिया के डार्क साइड को दिखाता है ये होटल Tallinn में बना हुआ है

See the view of the city from the Tallinn Tv tower

टैलीन टीवी टावर को 1980 में सोवियत यूनियन के समय में बनाया गया था इसे 11 जुलाई 1980 को चालू कर दिया गया था इसे 1980 में होने वाले Moscow Summer ओलिंपिक के टेलीकम्यूनिकेशन सर्विस के लिए बनाया गया था ये 313 मीटर ऊँचा है इसमें 124 मीटर लम्बा मेटल लगा हुआ है और कंक्रीट का 190 मीटर नीचे का भाग है ।  इसे 26 नवंबर 2007 को आम जनता के लिए खोल दिया गया लेकिन कुछ सुधार करने के लिए इसे बंद कर दिया और 2012 में दोबारा इसे चालू किया गया । ये Tallinn से 6 किलोमीटर दूर है इसके अंदर 2 लिफ्ट बनाए गए है 175 मीटर की ऊंचाई पर रेस्टॉरेंट है और 2 obervation deck भी बने हुए है

seaplane harbor museum

इस म्यूजियम को 2012 में चालू किया गया था

यूरोप का सबसे ज्यादा उत्साहित कर देने वाला समुद्री म्यूजियम Seaplane Harbour में है ।

Lembit नाम का सबमरीन, बर्फ को तोड़ने वाले Sur Tõll देखने को मिल जाएंगे इसमें 200 से ज्यादा आइटम्स है

यहाँ पर कई प्रकार के सबमरीन मिल जाते है म्यूजियम पुराने समय में इस्तेमाल सबमरीन को दिखता है

सबसे बड़ी बात इस म्यूजियम में फ्लाइट simulators भी मिल जाएंगे

यहाँ आपको म्यूजियम के पास cafe और भी मिल जाएंगे ।

City wall

top 10 tourist attractions in tallinn estonia

एस्तोनिया में मध्यकालीन शहर को अच्छे से संभल कर रखा है यहाँ की गली, सड़के, दुकाने और उनके नाम भी पुराने एस्तोनिया मध्यकालीन समय के लगते है जो दिखने में पुराने समय की याद दिला देता है । देश में पुराने चीज़ों को संभल कर रखने की परंपरा ने शहर के पुराने दिवार को भी सरंक्षित रखा है । एस्तोनिया शहर के पुराने दिवार को पुननिर्माण भी कराया गया है ताकि लोगों का आकर्षण इसकी और सो सके। इनमे से कइयों को बेहतर बना दिया है यह शहर को बेहतर नज़ारा देता है दीवारों को बनाने की परंपरा 1200 के मध्य से शुरू हो गयी थी । इन दीवारों में 26 सुरक्षा के लिए टावर है एस्तोनिया की दीवार UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल है ।

Read more: Estonia capital currency population

Kumu art museum

आर्ट म्यूजियम ऑफ़ एस्तोनिया का भाग है यह 2006 में खोला गया था

यह एस्तोनिया और यूरोप का सबसे बड़े म्यूजियम में से एक है

यह म्यूजियम एस्तोनिया का सबसे महतवपूर्ण और प्रभावशाली म्यूजियम में से एक है

जब ये म्यूजियम को बनाया जा रहा था तब इसे नेशनल गैलरी के रूप में बनाना था लेकिन बाद में इसे नेशनल गैलरी के रूप में बना दिया

Kumu आर्ट म्यूजियम नए आर्टिस्ट के लिए प्रेरणा है 

इस म्यूजियम में स्थायी और अस्थायी दोनों कला का प्रदर्शन होता है

यूरोपियन म्यूजियम फोरम में कुमु आर्ट म्यूजियम ने यूरोपियन ऑफ़ द ईयर अवार्ड 2008 में मिला

Cathedral in Tallinn

alexander-nevsky-cathedral

एलेग्जेंडर नेव्स्की कैथेड्रल, ताल्लिन्न के ओल्ड टाउन में है इसे 1900 में बनाया गया था इस समय में ये रूस साम्राज्य का भाग हुआ करता था चर्च को काफी समय से सरकारी देखरेख नहीं मिली थी इसलिए चर्च ख़राब स्तिथि में था ।  यह चर्च इस चर्च को दोबारा पुननिर्माण किया गया जब एस्तोनिया सोवियत यूनियन से आज़ाद हो गया । Novgorod के राजकुमार Alexander Yaroslavich Nevsky नाम का था 1242 में एलेग्जेंडर ने पेप्सी झील में अपनी सेना का नेतृतव किया इसने जर्मन हमलावरों को पूर्व की और धकेल दिया था यह चर्च इसी Alexander Nevsky को समर्पित है चर्च को बनाने में कई कलाओ का इस्तेमाल किया गया है ।

Tallinn zoo

top 10 tourist attractions in tallinn estonia

Tallinn चिड़ियाघर में 12000 से अधिक जानवर रहते है इस में 500 स्पीशीज से ज्यादा जानवर है

चिड़ियाघर में अफ्रीकन हाथी और गेंडा भी देखने को मिल जाएंगे

1939 में इस चिड़िया घर को खोला गया था । ये 89 हेक्टर में फैला हुआ है

यह Tallinn से कुछ ही दुरी पर स्तिथ है ये सबसे ज्यादा मशहूर है

जब एस्तोनिया सोवियत यूनियन का भाग था तब 1983 में इसे Veskimetsa डिस्ट्रिक्ट में बना दिया गया

इससे पहले चिड़िया घर  Kadriorg पार्क में था

इस में सांप, मगरमच्छ, हाथी, गेंडा, दरियाई घोडा, अर्माडिल्लोस, भेड़ और दुनिया का सबसे बड़ा पहाड़ी बकरी भी यहाँ पायी जाती है

 

top 10 tourist attractions in Tallinn Estonia

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.